रुड़की:बीते कई महीनों से आईआईटी रुड़की परिसर में कुत्तों का आतंक जारी है. आलम ये है कि कुत्ते क्लासरूम और कमरों में भी घुस रहे हैं. इतना ही नहीं कई बार छात्रों पर हमला भी कर चुके हैं. वहीं, कुत्तों के आतंक से परेशान आईआईटी छात्र कैंपस में प्रदर्शन भी कर चुके हैं. ऐसे में अब कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के लिए आईआईटी रुड़की और पशु कल्याण बोर्ड एनजीओ के साथ मिलकर बड़ा काम करने जा रहे हैं. ताकि, इन कुत्तों पर लगाम लगाई जा सके.
एक रिपोर्ट की मानें तो आईआईटी यानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की कैंपस में करीब 150 से ज्यादा कुत्ते मौजूद हैं. ये कुत्ते दिन-रात घूमते रहते हैं. लगातार शिकायतों मिलने के बाद अब जाकर आईआईटी इस दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है. इसके तहत आईआईटी कैंपस में ही अब कुत्तों के खाने-पीने के लिए एक अलग से प्वॉइंट तैयार किया जा रहा है. जहां पर कुत्तों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था होगी.
इतना ही नहीं कुत्तों को एक माइक्रोचिप भी लगाई जाएगी. जो उसके बर्ताव और उसके आने-जाने का पूरा ट्रैक रिकॉर्ड रखेगी. इस दिशा में आईआईटी रुड़की के साथ पशुओं के लिए काम करने वाली एक अन्य एनजीओ और पशु कल्याण बोर्ड साथ में काम करेगा. रुड़की पशु चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर रोहित बताते हैं कि लगातार आईआईटी रुड़की के परिसर में कुत्तों से जुड़ी खबरें आती रहती है. अब इस दिशा में सभी मिलकर कैंपस के अंदर ही उनके खाने-पीने का एक स्थान चिन्हित कर रहे हैं.