छात्र और परिजनों का हंगामा (वीडियो सोर्स- ETV Bharat) रुद्रपुर:शहर में नर्स की रेप के बाद हत्या का मामला गरमाता जा रहा है. इसी कड़ी में रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के छात्रों और परिजनों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया. हालांकि, छात्रों को पुलिस कर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया. इस दौरान छात्रों और पुलिस कर्मियों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई. बाद में किसी तरह से छात्रों को शांत किया गया. वहीं, छात्रों और परिजनों ने पूरे मामले की सीबीआई से जांच करने की मांग उठाई.
छात्रों का प्रदर्शन (फोटो सोर्स- ETV Bharat) एसएसपी कार्यालय में गरजे छात्र और परिजन: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर हत्याकांड को लेकर जहां देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में नर्स रेप हत्याकांड में परिजन और विभिन्न संगठन मृतका को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. मामले को लेक एक ओर तमाम लोग सड़कों पर उतरे तो वहीं गैरसैंण मानसून सत्र में यह मुद्दा सदन में गूंजता रहा. इसी कड़ी में शनिवार को रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के छात्रों ने एसएसपी कार्यालय के बाहर हंगामा किया.
पुलिस और छात्रों के बीच जमकर धक्का मुक्की:हंगामे के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई. इतना ही नहीं एसएसपी ऑफिस के बाहर पुलिस की ओर से लगाई गई बैरिकेडिंग भी प्रदर्शनकारियों के हौसलों को रोक नहीं पाई. जिसके चलते छात्रों को एसएसपी ऑफिस में दाखिल होने से रोकने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान एक छात्र बेहोश हो गया. इसके अलावा एक छात्र के कपड़े फट गए. साथ ही कई पुलिस कर्मियों की वर्दी तक फट गए. भारी हंगामे के बाद छात्र किसी तरह शांत हुए और पुलिस ने राहत की सांस ली. वहीं, नर्स हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की.
पुलिस और छात्रों के बीच धक्का मुक्की (फोटो सोर्स- ETV Bharat) क्या है पूरा मामला:बीती 31 जुलाई को रुद्रपुर के एक अस्पताल की नर्स अचानक लापता हो गई थी. जिस पर नर्स की बहन ने रुद्रपुर कोतवाली में अपनी बहन की गुमशुदगी दर्ज करवाई. जबकि, 8 अगस्त को नर्स का शव उत्तर प्रदेश के बिलासपुर थाना क्षेत्र के वसुंधरा रोड पर कंकाल के रूप में मिला. इसके बाद बीती 14 अगस्त को उत्तराखंड के रुद्रपुर थाना पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया. पुलिस ने बताया था कि नर्स के साथ रेप हुआ है, फिर उसकी हत्या की गई है. इस मामले की जांच एसआईटी की ओर से की जा ही है.
ये भी पढ़ें-