लखनऊ : चेहरा एसिड की वजह से आधा जल चुका है, फिर भी एमबीए करने की चाह खत्म नहीं हुई है. युवती बार-बार अपने पापा से यही पूछ रही है कि, मैं जल्द ठीक हो जाऊंगी न. मेरा एडमिशन आईआईएम में हो जाएगा न. अपने पापा से ये पूछ रही है कि जो दर्द मैं झेल रही क्या वह आरोपी भी झेलेगा? उसे कठोर सजा मिलेगी क्या? लेकिन उसके पापा उसके किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पा रहे हैं, क्योंकि वो अपनी बेटी की हालत देख बुरी तरह टूट गए हैं. केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में लखनऊ की बेटी बीते 30 घंटों से बुरी तरह से कराह रही है. ये वही लड़की है, जिसके ऊपर बुधवार को एक सिरफिरे युवक ने एसिड से हमला किया था.
अपने भाई के साथ चौक स्टेडियम के बाहर खड़ी बीबीए छात्रा के ऊपर एक तरफा प्यार में पागल एक युवक ने बुधवार को एसिड फेंक दिया था. केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के बाहर उन लोगों का तांता लगा हुआ है, जो लखनऊ के चौक की रहने वाली लड़की के रिश्तेदार, दोस्त और टीचर हैं. हर कोई यह जानना चाहता था कि छात्रा की हालत कैसी है? डॉक्टरों के मुताबिक, छात्रा के चेहरे और आंख में एसिड पड़ा था, अभी वह विशेषज्ञों की देख रेख में है और उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है.
छात्रा को खाई जा रही एमबीए में एडमिशन की चिंता :छात्रा के पिता बस अपनी बेटी के कुछ सवालों को लेकर परेशान हैं, जिसका जवाब उनके पास नहीं है. पिता कहते हैं कि, उनकी बेटी बार-बार यही पूछ रही है उसकी तो कोई गलती भी नहीं थी तो उसके साथ ऐसा क्यों हुआ? उसे आईआईएम में एडमिशन लेना है क्या वह ले पाएगी, क्योंकि उसकी तैयारी अधूरी रह जायेगी. छात्रा के पिता कहते हैं कि, उनकी बेटी पढ़ाई में बहुत होनहार है. हाईस्कूल व इंटर और बीबीए में भी अच्छे नंबर ला रही थी. उसे आईआईएम से एमबीए करना था, जिसकी भी तैयारी कर रही थी, लेकिन समय ने न जाने कैसा खेल कर दिया.
छात्रा ने कर दिया था ब्लॉक :दरअसल, चौक की रहने वाली बीबीए छात्रा को बीते कई दिनों से अभिषेक वर्मा नाम का लड़का व्हाट्सएप पर मैसेज कर परेशान कर रहा था. छात्रा जितने बार उसे ब्लॉक करती वह नए नम्बर से उसे कॉल करने लगता था. छात्रा ने जब यह बात केजीएमयू में पढ़ाई कर रहे अपने मौसेरे भाई को बताई तो उसने आरोपी अभिषेक वर्मा को पहचान लिया. 2 जुलाई को आरोपी अभिषेक ने छात्रा को मैसेज किया कि, 'आप हमें बार-बार ब्लॉक क्यों कर रही हैं. ब्लॉक मत कीजिए आप हमें पसंद हैं. एक बार मिल कर बात कर लीजिए.' इस मैसेज के बाद भी छात्रा ने उसे ब्लॉक कर दिया और अपने भाई को फिर से ये बात बताई.