उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसिड हमले के बाद अब छात्रा को MBA में एडमिशन की चिंता, पिता से पूछ रही-आरोपी को कठोर सजा मिलेगी? - ACID ATTACK STUDENT

लखनऊ में एक सिरफिरे युवक ने अपने भाई के साथ खड़ी छात्रा (Acid attack case on student) पर एसिड फेंक दिया था. गंभीर रूप से घायल छात्रा पिता से बार-बार एडमिशन और आरोपी के बारे में पूछ रही है.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 4:58 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 9:04 PM IST

सांकेतिक चित्र व पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी
सांकेतिक चित्र व पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

घटना का सीसीटीवी फुटेज (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

लखनऊ : चेहरा एसिड की वजह से आधा जल चुका है, फिर भी एमबीए करने की चाह खत्म नहीं हुई है. युवती बार-बार अपने पापा से यही पूछ रही है कि, मैं जल्द ठीक हो जाऊंगी न. मेरा एडमिशन आईआईएम में हो जाएगा न. अपने पापा से ये पूछ रही है कि जो दर्द मैं झेल रही क्या वह आरोपी भी झेलेगा? उसे कठोर सजा मिलेगी क्या? लेकिन उसके पापा उसके किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पा रहे हैं, क्योंकि वो अपनी बेटी की हालत देख बुरी तरह टूट गए हैं. केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में लखनऊ की बेटी बीते 30 घंटों से बुरी तरह से कराह रही है. ये वही लड़की है, जिसके ऊपर बुधवार को एक सिरफिरे युवक ने एसिड से हमला किया था.

आरोपी का सीसीटीवी फुटेज (फोटो क्रेडिट : ETV Bharat)

अपने भाई के साथ चौक स्टेडियम के बाहर खड़ी बीबीए छात्रा के ऊपर एक तरफा प्यार में पागल एक युवक ने बुधवार को एसिड फेंक दिया था. केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के बाहर उन लोगों का तांता लगा हुआ है, जो लखनऊ के चौक की रहने वाली लड़की के रिश्तेदार, दोस्त और टीचर हैं. हर कोई यह जानना चाहता था कि छात्रा की हालत कैसी है? डॉक्टरों के मुताबिक, छात्रा के चेहरे और आंख में एसिड पड़ा था, अभी वह विशेषज्ञों की देख रेख में है और उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है.


छात्रा को खाई जा रही एमबीए में एडमिशन की चिंता :छात्रा के पिता बस अपनी बेटी के कुछ सवालों को लेकर परेशान हैं, जिसका जवाब उनके पास नहीं है. पिता कहते हैं कि, उनकी बेटी बार-बार यही पूछ रही है उसकी तो कोई गलती भी नहीं थी तो उसके साथ ऐसा क्यों हुआ? उसे आईआईएम में एडमिशन लेना है क्या वह ले पाएगी, क्योंकि उसकी तैयारी अधूरी रह जायेगी. छात्रा के पिता कहते हैं कि, उनकी बेटी पढ़ाई में बहुत होनहार है. हाईस्कूल व इंटर और बीबीए में भी अच्छे नंबर ला रही थी. उसे आईआईएम से एमबीए करना था, जिसकी भी तैयारी कर रही थी, लेकिन समय ने न जाने कैसा खेल कर दिया.


छात्रा ने कर दिया था ब्लॉक :दरअसल, चौक की रहने वाली बीबीए छात्रा को बीते कई दिनों से अभिषेक वर्मा नाम का लड़का व्हाट्सएप पर मैसेज कर परेशान कर रहा था. छात्रा जितने बार उसे ब्लॉक करती वह नए नम्बर से उसे कॉल करने लगता था. छात्रा ने जब यह बात केजीएमयू में पढ़ाई कर रहे अपने मौसेरे भाई को बताई तो उसने आरोपी अभिषेक वर्मा को पहचान लिया. 2 जुलाई को आरोपी अभिषेक ने छात्रा को मैसेज किया कि, 'आप हमें बार-बार ब्लॉक क्यों कर रही हैं. ब्लॉक मत कीजिए आप हमें पसंद हैं. एक बार मिल कर बात कर लीजिए.' इस मैसेज के बाद भी छात्रा ने उसे ब्लॉक कर दिया और अपने भाई को फिर से ये बात बताई.



आरोपी को समाझाने के लिए चौक पर बुलाया थाःछात्रा की परेशानी को देख उसके भाई ने अभिषेक को चौक बुलाया और बहन से भी वहीं आने को कह दिया. पहले छात्रा भाई के पास पहुंची और फिर अभिषेक भी वहां आ गया. दोनों ने अभिषेक को बहुत समझाया, लेकिन वह माना नहीं और वापस चला गया. हालांकि कुछ दूर जाने के बाद वह फिर वापस आया और बैग से बोतल निकाल कर तेजाब छात्रा की ओर फेंक दिया. हालांकि भाई अपना फर्ज निभाते हुए छात्रा के सामने आ गया, जिससे दोनों लोग घायल हो गए.


एनकाउंटर के बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार :छात्रा पर एसिड से हमला करने वाले आरोपी अभिषेक वर्मा को पुलिस ने गुरुवार तड़के ही एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बीकेटी में रहता था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. पुलिस को आरोपी ने बताया था कि उसने छात्रा को एक कोचिंग के बाहर देखा और उससे एक तरफा प्यार करने लगा. इतना ही नहीं उसने एक कॉमन दोस्त के जरिए छात्रा का नंबर निकलवाया था.

एसिड अटैक पीड़िता से सीएम योगी ने की बातःएसिड अटैक पीड़िता से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन कर हाल चाल लिया था। साथ ही सीएम ने परिजनों से बात करके उन्हें आश्वासन दिया था कि बेहतर इलाज किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केजीएमयू के डॉक्टरों से भी कहा कि एसिड अटैक पीड़ित लड़की को किसी तरह की कोई दिक्कत न होने पाए औऱ अच्छा इलाज किया जाए। जिससे वह जल्दी ठीक हो सके.


यह भी पढ़ें : लखनऊ में भाई के साथ खड़ी छात्रा पर सिरफिरे ने फेंका एसिड, आधा चेहरा झुलसा, भाई के शरीर पर भी हुए घाव - acid attack on student

यह भी पढ़ें : छात्रा पर एसिड अटैक का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार - lucknow crime news

Last Updated : Jul 5, 2024, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details