कोरिया: पटना थाना इलाके के चंपाझर में बीते दिनों एक नाबालिग बच्चा साइकिल से ब्रेड बेचने के लिए निकला और लापता हो गया. वारदात के बाद पुलिस ने छात्र की तलाश की तो उसका शव जंगल से बरामद हुआ. पुलिस ने घटना की तफ्तीश के दौरान दो छात्रों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. थाने से पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया. पूछताछ में शामिल हुए एक छात्र ने देर रात अपने घर पर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ लिया है.
''बदनामी और प्रेम संबंध के चलते की हत्या'': पुलिस की पूछताछ में ये पता चला है कि मृतक नाबालिग आरोपी के प्रेम संबंधों को जान गया था. आरोपी को डर था कि उसका राज वो खोल देगा. इस डर से आरोपी ने उसे रास्ते से हटा दिया. पुलिस को नाबालिग की साइकिल घटनास्थल से चंद मीटर की दूरी पर ही लावारिस हालत में मिली थी. मृतक नाबालिग साइकल से ब्रेड बेचने के लिए निकला था.