उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि में सभी कैंपसों ने जल्द कराए जाएंगे छात्र संघ चुनाव, छात्र नेता तैयारी में जुटे - Student union elections Uttarakhand - STUDENT UNION ELECTIONS UTTARAKHAND

elections in Uttarakhand, Student union elections, Uttarakhand news छात्र नेताओं के लिए अच्छी खबर है. हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल में सितंबर महीने के अंत या फिर अक्टूबर के पहले हफ्ते में छात्र संघ चुनाव कराए जाने की संभावना है, जिसको लेकर छात्र नेता अभी से अपनी तैयारियों में जुट गए है. छात्र नेताओं का प्रयास नए-नए छात्रों को अपने गुट में जोड़ने का है.

srinagar
गढ़वाल केंद्रीय विवि श्रीनगर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 10, 2024, 3:04 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 3:16 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि श्रीनगर में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. एडमिशन प्रक्रिया खत्म होते ही छात्र संघ चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. उम्मीद की जा रही है कि सितंबर के आखिर या फिर अक्टूबर के पहले हफ्ते में गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे.

छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र संगठन भी काफी उत्साहित नजर आ रहे है. छात्र नेता अभी से चुनावों की तैयारी में जुट गए है. इस बार होने वाले छात्र संघ चुनाव में अच्छे हॉस्टल, विवि में बेहतर शैक्षणिक माहौल, हाईटेक लाईब्रेरी और लैब, डिजिटल क्लास रूम और वाईफाई जैसे मुद्दे ही छात्र संघ चुनाव के अहम मुद्दे होने वाले है.

जय हो छात्र संगठन के नेता विंरेंद्र बिष्ट ने कहा कि उनका छात्र संगठन एडमिशन के दौरान छात्रों की मदद कर रहा है. उनके वालंटियर ने छात्रों की मदद के लिए काउंटर बनाये हुए है. काउंटर पर कोई भी छात्र किसी की समस्या को लेकर आता है तो उसकी मदद की जाती है.

इसके अलावा गढ़वाल विश्वविद्यालय जल्द ही चुनाव संचालन समिति का गठन करेगा. जल्द ही विश्वविद्यालय में मुख्य चुनाव अधिकारी की नियुक्ति के साथ ही चुनाव की आचार संहिता लागू हो जायेगी. उधर जहां गढ़वाल विवि प्रशासन चुनाव को लेकर कसरत में जुट गया है. वहीं, छात्र संगठनों से जुड़े पदाधिकारी भी पूरी तरह से चुनावी दंगल में कूद गए हैं.

नए छात्रों को अपने पाले में करने व अपने संगठनों से जोड़ने के लिए भी छात्र नेता सुबह से ही जुट जा रहे हैं. बिड़ला परिसर श्रीनगर के मुख्य गेट से लेकर डीन फैकल्टी के भवन के सामने छात्र नेताओं ने अपने हेल्प काउंटर लगाए हुए है, जिसके माध्यम से नए प्रवेश लेने वाले छात्रों की मदद की जा रही है. साथ-साथ उन्हें अपने संगठन का सदस्य भी बनाया जा रहा है.

बिड़ला परिसर से लेकर चौरास परिसर की दीवारों पर छात्र नेताओं के होल्डिंग व बैनरों से पटने लगे हैं. हालांकि गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी तक चुनाव की तिथि घोषित नहीं की है, लेकिन विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी का कहना है कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव सम्पन्न करवा दिए जाएंगे. उनका कहना है कि 20 सितंबर तक विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके बाद सितम्बर अंत में छात्र संघ के विभिन्न पदों के चुनाव संपन्न करवा लिए जाएंगे.

पढ़ें---

Last Updated : Sep 10, 2024, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details