नालंदा: बिहार के नालंदा में छात्रा ने आत्महत्या कर ली. घर वालों ने बताया कि पढ़ाई के तनाव में आकर उसने खुदकुशी कर ली है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. पूरी घटना बिंद थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव की है, मृतका मुरारी प्रसाद की 21 वर्षीय पुत्री गुड्डी कुमारी है.
अच्छे मार्क्स नहीं आने के कारण की आत्महत्या: घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मुख्यालय बिहाशरीफ से कोचिंग कर छात्रा एक साल से घर पर रहकर सेल्फ स्टडी के जरिए मेडिकल की तैयारी कर रही थी. हर बार किसी न किसी विषय में मार्क्स कम आता था, इसी बात को लेकर वह तनाव में आ गई और रात का खाना खाकर अपने कमरे में पढ़ने चले गई.
कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर हुआ शक: परिजनों ने बताया कि जब सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने सोचा कि देर रात तक पढ़ने की वजह से सोई हुई है. लेकिन अधिक समय बीतने के बाद भी जब वह नहीं उठी, तब जाकर उन्हें शक हुआ. जिसके बाद पता चला कि उसने आत्महत्या कर ली है. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.
मामले पर पुलिस का बयान:इधर इस घटना को लेकर बिंद थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि "सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना के सपष्ट कारणों का पता चलेगा. प्रथम दृष्टया यह मामला खुदकुशी से जुड़ा है."
ये भी पढ़ें:नालंदा में विवाहिता ने की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया मारपीट का आरोप