धमतरी: रुद्री पॉलिटेक्निक में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र ने किराए के मकान में आत्महत्या कर ली. छात्र ने आत्महत्या क्यों कि इसका पता नहीं चल पाया है. मृतक छात्र भाठापारा का रहने वाला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मौके पर पहुंचकर एफएसएल की टीम ने भी कुछ सबूत जुटाए हैं. कॉलेज प्रबंधन छात्र की मौत के बाद से परेशान है. पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों की घटना की जानकारी दे दी है.
पॉलिटेक्निक के छात्र ने दी जान: आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी रुद्री पुलिस का कहना है कि जबतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आता तबतक कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक 19 साल के छात्र ने इस साल रुद्री शासकीय पॉलिटेक्निक में एडमिशन लिया था. पुलिस की टीम कॉलेज प्रबंधन और उसके साथियों से भी पूछताछ कर रही है.
भाठापारा करने वाला था मृतक (ETV Bharat)
छात्र के मौत की जानकारी हमने सबसे पहले पुलिस और परिजनों को दी है. मैं खुद घटनास्थल पर पुलिस के साथ गया. छात्र ने आत्महत्या क्यों कि इसका पता नहीं चल पाया है. पूरी घटना 12 दिसंबर की रात की है. मृतक छात्र इलेक्ट्रिकल ब्रांच में पढ़ रहा था. :जी आर साहू, प्राचार्य, पॉलिटेक्निक कॉलेज
शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हम कुछ कह पाएंगे. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची है. :उमेश शुक्ला, एएसआई, रुद्री थाना
छात्र की मौत से सदमे में साथी छात्र: कॉलेज प्रबंधनका कहना है कि छात्र किराए के कमरे में रुद्री बस्ती में रहता था. छात्र को सीधे तीसरे सेमेस्टर में प्रवेश दिया गया था. जिस मकान में छात्र ने आत्महत्या की उसी मकान के दूसरे कमरों में उसके साथ के छात्र भी रहते हैं. पुलिस साथी छात्रों से भी बातचीत कर मौत की वजह तलाशने में जुटी है.