बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में स्कूल बस से उतारकर छात्र को किया अगवा, आंख के सामने से उठा ले गए बदमाश - MADHEPURA STUDENT KIDNAPPING

बिहार में फिल्मी स्टाइल में अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया है. स्कूल बस रोककर बदमाश छात्र को उठा ले गए.

मधेपुरा में छात्र का अपहरण
मधेपुरा में छात्र का अपहरण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2024, 11:18 AM IST

Updated : Oct 29, 2024, 2:58 PM IST

मधेपुराःबिहार के मधेपुरा से बड़ी खबर आ रही है. एक स्कूली छात्र का अपहरण कर लिया गया है. अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में स्कूल बस रोककर छात्र को अगवा कर लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस छानबीन में जुट गयी है. इस तरह की घटना सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन और पुलिस में हड़कंप मच गया है. दूसरी ओर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

मधेपुरा में छात्र का अपहरणः छात्र की पहचान फुलौत पूर्वी निवासी राजेश कुमार साह का पुत्र मयंक कुमार (8) के रूप में हुई है. वह यूकेजी का छात्र है. घटना जिले पुरैनी थानाक्षेत्र की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह-सुबह छात्र बस से स्कूल जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

मधेपुरा में फिल्मी स्टाइल में अपहरण (ETV Bharat)

हथियार से लैस थे अपराधीः फुलौत के मुखिया बबलू ऋषिदेव ने बताया कि छात्र फुलौत से आलमनगर कृष्णा बोर्डिंग स्कूल (केबीएस) जा रहा था. कडामा चौक से 200 मीटर पहले कुछ हथियारबंद अपराधियों ने रास्ते में बस को रोक दिया. इसके बाद 8 वर्षीय मयंक कुमार नाम का अपहरण कर लिया. बताया कि अपराधी हथियार लहराते मयंक को लेकर फरार हो गए.

"आलमनगर में स्कूल है. बस फुलौत आकर बच्चा को ले जाती है. मंगलवार को भी चालक छात्र को ले जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने अपहरण कर लिया. पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा जाए."-बबलू ऋषिदेव, मुखिया, फुलौत गांव

मधेपुरा में स्कूल बस से छात्र का अपहरण (ETV Bharat)

कई थानों की पुलिस कर रही छापेमारीः घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आई. किडनैप किए गए छात्र की खोजबीन में लग गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए इलाके में सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है. घटना के बाद कई थानों की पुलिस टीम जगह-जगह नाकेबंदी कर अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है.

ईटीवी भारत संवाददाता से फोन पर बात करते हुए पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि"अपराधियों के कुछ सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. टीम इस मामले में छापेमारी कर रही है. जल्द ही बच्चा को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा."

यह भी पढ़ेंःMBA की लापता छात्रा को ढूंढेगी CBI, नवरूणा और खुशी का क्या? मां-बाप बोले- पता नहीं कहां-कैसी होगी?

Last Updated : Oct 29, 2024, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details