छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छात्र के साथी ने पीठ पर डाला एसिड, स्वामी आत्मानंद स्कूल का मामला - CASE OF SWAMI ATMANAND SCHOOL

बिलासपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चे के पीठ पर एसिड डालने का मामला सामने आया है.

Student friend threw acid
छात्र के साथी ने पीठ पर डाला एसिड (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 19 hours ago

बिलासपुर :जिले के तखतपुर नगर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रैक्टिकल के दौरान एक छात्र ने दूसरे पर एसिड फेंका है.जिससे छात्र की स्थिति गंभीर हो गई.छात्र को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया.जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद परिजनों को सौंपा गया.

क्या है पूरा मामला ?:जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्र आत्मानंद स्कूल में 11वीं का छात्र है. जो 8 जनवरी की दोपहर लगभग 1 बजे स्कूल में प्रैक्टिकल दे रहा था. प्रैक्टिकल करते हुए समय कक्षा 11वीं के ही अन्य छात्र ने अपने ही साथी की पीठ पर एसिड फेंक दिया.जिसके बाद छात्र झुलस गया. जैसे ही मामले की जानकारी बच्चे के पिता को हुई उन्होंने प्रबंधन से कार्रवाई की मांग की.

11वीं के साइंस के विद्यार्थी के ऊपर प्रैक्टिकल करते वक्त एसिड डालने की शिकायत आई थी. इसके बाद दोनों बच्चों के अभिभावकों के बीत चर्चा करके बच्चे को समझाइश दी गई है. एसिड डालने वाले बच्चे को 20 जनवरी तक रेस्टीगेट किया गया है- मौसमी रॉबिंसन, प्राचार्य, पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल

इस बारे में तखतपुर बीईओ कामेश्वर बैरागी ने कहा कि बच्चे के ऊपर एसिड डालने की जानकारी प्राप्त हुई है. मीटिंग के कारण बाहर हूं स्कूल के प्राचार्य से इस विषय में जानकारी ली जाएगी.वहीं प्राचार्य ने कार्रवाई का भरोसा दिया है.

अंबिकापुर नगर निगम का कार्यकाल समाप्त, प्रशासक ने संभाली कमान

पत्रकार मुकेश चंद्राकर को दी गई श्रद्धांजलि, हत्यारों को फांसी देने की मांग

पर्यटन के क्षेत्र में खमढोड़गी गांव ने बढ़ाया पहला कदम, बैंबू राफ्टिंग की हुई शुरुआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details