नई दिल्ली: दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर आगामी 25 मई को चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव की तारीख नजदीक होने के चलते अब मतदाताओं को इसमें ज्यादा से ज्यादा भागीदार बनाने के लिए प्रयास भी तेज हो गए हैं. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जिला स्तर पर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम संचालित कर वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ाने को हरसंभव कोशिश की जा रही है. इस कड़ी में दिल्ली सीईओ की तरफ से 'संकल्प पत्र पहल' की शुरुआत की गई, जिसमें दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) समेत दिल्ली के सरकारी स्कूलों को भी इससें भागीदार बनाया गया है.
लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अब करीब 16 लाख से अधिक संकल्प पत्र निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को प्राप्त हो चुके हैं. इन सभी संकल्प पत्रों को माता-पिता के हस्ताक्षर के साथ स्कूली छात्रों की ओर से वापस भेजा गया है, जिनको निर्वाचन कार्यालय की ओर से प्राप्त किया गया है. यह संकल्प पत्र आगामी चुनावों में भाग लेने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पी. कृष्णमूर्ति ने इन सभी अभिभावकों से 25 मई को मतदान प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया है. उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में हर एक वोट कीमती है. इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. करीब 16 लाख हस्ताक्षरित संकल्प पत्र वापस आने से इस पहल की प्रभावशीलता का अंदाजा लगाया जा सकता है.