खूंटी:सीएम एक्सीलेंस स्कूल के छात्रावास में रह रही तोरपा की 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की पहचान मोनिका होरो के रूप में हुई है. बच्ची अम्मा पकना स्थित उलिहातु गांव की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि उसे बुखार था और उसे सदर अस्पताल भेजा गया था लेकिन वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया लेकिन रिम्स में बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत डेंगू से होने का दावा किया जा रहा है. लेकिन कोई अधिकारी इस मामले पर कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं.
हालांकि खूंटी के योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार ने मौत की पुष्टि की है, उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि एक बच्ची की मौत हुई है. बताया जा रहा कि बच्ची को डेंगू हुआ था. खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि उन्हें मामले को कोई जानकारी नहीं है. शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि एक बच्ची की मौत हुई है लेकिन इसके पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है.
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन नागेश्वर मांझी ने बताया कि शनिवार की दोपहर एक 11 वर्षीय बच्ची को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच के बाद बच्ची डेंगू से पीड़ित पायी गयी. इलाज के बाद सुधार हुआ लेकिन अचानक उसकी हालत बिगड़ गयी जिसके कारण अस्पताल ने उसे रात करीब 1:15 बजे रिम्स रेफर कर दिया. देर रात बच्ची की रिम्स में मौत हो गयी.
बता दें कि योजना विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत रूट फाउंडेशन को शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल कैंपस में छात्रावास उपलब्ध कराया गया है. पूरे मामले पर जब रूट फाउंडेशन के अनिरुद्ध सिंघानिया से बात की गयी तो उन्होंने कुछ भी कहने से परहेज किया. बाद में उन्होंने बताया कि बीमारी के कारण एक बच्ची की मौत हुई है. बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वे बच्ची के परिजनों से मिलने जा रहे हैं. जिलाधिकारी एवं परिजनों से बात करने के बाद ही वे कुछ बता पायेंगे.