झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी के सीएम एक्सीलेंस स्कूल के हॉस्टल में 11 साल की बच्ची की मौत, डेंगू से मौत का दावा, कुछ भी कहने से कतरा रहे अधिकारी - Student died of dengue - STUDENT DIED OF DENGUE

Student died of dengue in Hostel. खूंटी के सीएम एक्सीलेंस स्कूल के हॉस्टल में 11 साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची तो डंगू हुआ था. हांलाकि, अधिकारी मामले पर कुछ भी खुलकर बोलने से परहेज कर रहे हैं.

Student died of dengue in Hostel
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 7, 2024, 10:45 AM IST

Updated : Jul 7, 2024, 11:02 AM IST

खूंटी:सीएम एक्सीलेंस स्कूल के छात्रावास में रह रही तोरपा की 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की पहचान मोनिका होरो के रूप में हुई है. बच्ची अम्मा पकना स्थित उलिहातु गांव की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि उसे बुखार था और उसे सदर अस्पताल भेजा गया था लेकिन वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया लेकिन रिम्स में बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत डेंगू से होने का दावा किया जा रहा है. लेकिन कोई अधिकारी इस मामले पर कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं.

हालांकि खूंटी के योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार ने मौत की पुष्टि की है, उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि एक बच्ची की मौत हुई है. बताया जा रहा कि बच्ची को डेंगू हुआ था. खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि उन्हें मामले को कोई जानकारी नहीं है. शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि एक बच्ची की मौत हुई है लेकिन इसके पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है.

सदर अस्पताल के सिविल सर्जन नागेश्वर मांझी ने बताया कि शनिवार की दोपहर एक 11 वर्षीय बच्ची को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच के बाद बच्ची डेंगू से पीड़ित पायी गयी. इलाज के बाद सुधार हुआ लेकिन अचानक उसकी हालत बिगड़ गयी जिसके कारण अस्पताल ने उसे रात करीब 1:15 बजे रिम्स रेफर कर दिया. देर रात बच्ची की रिम्स में मौत हो गयी.

बता दें कि योजना विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत रूट फाउंडेशन को शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल कैंपस में छात्रावास उपलब्ध कराया गया है. पूरे मामले पर जब रूट फाउंडेशन के अनिरुद्ध सिंघानिया से बात की गयी तो उन्होंने कुछ भी कहने से परहेज किया. बाद में उन्होंने बताया कि बीमारी के कारण एक बच्ची की मौत हुई है. बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वे बच्ची के परिजनों से मिलने जा रहे हैं. जिलाधिकारी एवं परिजनों से बात करने के बाद ही वे कुछ बता पायेंगे.

जानकारी के अनुसार खूंटी शहर के सीएम एक्सीलेंस स्कूल (कन्या मध्य विद्यालय) के परिसर में एक गैर सरकारी संस्था रूट फाउंडेशन को छात्रावास दिया गया है, जहां 100 लड़कियां रहती हैं. रूट फाउंडेशन जिले की लड़कियों के बीच खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूल जाने वाली लड़कियों को प्रोत्साहित एवं प्रशिक्षित कर रहा है. यह बच्चों को खेल से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण के माध्यम से जिला, राज्य और राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार करने का काम करता है. यह फाउंडेशन कुछ महीनों से जिले में काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें:

गिरिडीह के उसरी वाटरफॉल में डूबे देवघर के दो छात्र, दोनों की गई जान - Two students died in giridih

कोडरमा में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, 56 प्रतिशत स्कूली बच्चे मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा से वंचित, डीसी ने जांच के दिए निर्देश - Negligence Of Education Department

धनबाद में इंजनियरिंग छात्र की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 5 अपराधी गिरफ्तार - Dhanbad Police Revealed Murder Case

Last Updated : Jul 7, 2024, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details