दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में 12वीं के स्टूडेंट ने 23वें फ्लोर से कूदकर दी जान, दोस्त से मिलने आया था- सुसाइड नोट मिला - Ghaziabad STUDENT JUMP 23RD FLOOR

Student Suspted Death: गाजियाबाद में 12वीं के एक स्टूडेंट ने 23वें फ्लोर से कूदकर जान दे दी. वो अपने दोस्तों के साथ था. पुलिस ने आत्महत्या का मामला बताया है. सुसाइड नोट मिलने की बात कही है. हालांकि वजह अभी सामने नहीं आई है. जांच भी शुरू कर दी है.

बिल्डिंग से गिरकर मौत
बिल्डिंग से गिरकर मौत

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 12, 2024, 8:24 AM IST

Updated : Apr 12, 2024, 9:10 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 12वीं क्लास के एक स्टूडेंट ने 23वें फ्लोर से कूदकर जान दे दी. मामला गुरुवार रात का है, जब यह छात्र इंदिरापुरम की हाई प्रोफाइल सोसाइटी में गया था, यहां पर पहले से रहने वाला एक दोस्त से वो अपने दोस्तों के साथ मिलने आया था. सभी दोस्त फोटो खिंचवा रहे थे, तभी छात्र नीचे आग गिरा. गंभीर चोटें लगने से उसकी मौत हो गई.

मामला इंदिरापुरम की एटीएस सोसाइटी का है, जहां पर नव खन्ना उर्फ कविश नाम का 17 साल का छात्र अपने दो दोस्तों के साथ सोसाइटी में रहने वाले अन्य छात्र के घर पर मौजूद था. अचानक चारो दोस्त सोसाइटी की छत पर जाकर फोटो खिंचवाने लगे. पुलिस के मुताबिक, थोड़ी ही देर में सोसाइटी में रहने वाला छात्र छत से नीचे अपने घर चला गया. इसके बाद नव खन्ना भी बिल्डिंग से नीचे उतरने की बात कह कर नीचे की तरफ आया, लेकिन अचानक दोनों दोस्तों को उसके गिरने की आवाज आई. देखने पर पता चला की नव खन्ना उर्फ कविश 23वीं मंजिल से नीचे गिर गया है. उसे अस्पताल ले जाया जाता, उससे पहले की उसकी मौत हो गई.

कराई जाएगी फोरेंसक जांच
एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. मृतक छात्र के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, लेकिन उसमें किसी भी तरह की वजह साफ नहीं है. सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच भी पुलिस करवाएगी. पुलिस को प्राथमिक तौर पर मामले में कई सवाल नजर आ रहे हैं. मृतक के दोस्तों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. मृतक नव खन्ना इंदिरापुरम इलाके का ही रहने वाला था. उसके परिवार वालों से जानकारी मिली है कि लड़का किसी तरह की परेशानी में नहीं था. कुछ समय पहले ही उसने 12वीं के एग्जाम दिए हैं जिसका रिजल्ट आना अभी बाकी है. इंदिरापुरम की एटीएस सोसाइटी एक हाई प्रोफाइल सोसाइटी है. सोसाइटी में अचानक युवक की मौत के बाद लोगों के बीच इसी मामले की चर्चा है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी मामले में काफी जानकारी हासिल होगी.

ये भी पढ़ेंः तिहाड़ जेल में फिर बिगड़ी सीएम केजरीवाल की तबीयत, जानिए, कितना बढ़ गया शुगर लेवल?

Last Updated : Apr 12, 2024, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details