कानपुर: जिले के सागर हाईवे पर सड़क हादसा हो गया. घाटमपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने छात्र को बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. इससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बूझकर मामला शांत किया और छात्र केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
घाटमपुर थाना क्षेत्र के कस्बा आछी मोहल्ला निवासी रामविलास ने बताया कि उनका 12 वर्षीय बेटा रौनक घाटमपुर स्थित विद्यालय में कक्षा 7 का छात्र था, जो रोजाना की तरह सोमवार सुबह भी घर से साइकिल से स्कूल जा रहा था. तभी घाटमपुर मुख्य चौराहे के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मारते हुए रौनक को कुचल दिया, जिससे रौनक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल