उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर-सागर हाइवे पर ट्रक ने छात्र को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क की जाम - Kanpur Accident news - KANPUR ACCIDENT NEWS

कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने छात्र को बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 10:41 PM IST

कानपुर: जिले के सागर हाईवे पर सड़क हादसा हो गया. घाटमपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने छात्र को बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. इससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बूझकर मामला शांत किया और छात्र केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

घाटमपुर थाना क्षेत्र के कस्बा आछी मोहल्ला निवासी रामविलास ने बताया कि उनका 12 वर्षीय बेटा रौनक घाटमपुर स्थित विद्यालय में कक्षा 7 का छात्र था, जो रोजाना की तरह सोमवार सुबह भी घर से साइकिल से स्कूल जा रहा था. तभी घाटमपुर मुख्य चौराहे के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मारते हुए रौनक को कुचल दिया, जिससे रौनक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

वही, छात्र की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बूझकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस पूरे मामले में घाटमपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: डंपर ने सड़क किनारे खड़ी कार में मारी टक्कर, चिकित्सक की पत्नी समेत 2 लोगों की मौत - Kanpur Accident

ये भी पढ़ें:संभल में भीषण सड़क हादसा: कार और बाइक की भीषण टक्कर, नानी-नाती सहित तीन की मौत - Sambhal Accident News

ABOUT THE AUTHOR

...view details