छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी - STUDENT COMMITS SUICIDE

सरगुजा जिले के राजमोहिनी देवी एग्रीकल्चर कालेज के छात्र ने शनिवार को आत्महत्या कर ली है.

Student commits suicide in Surguja
सरगुजा में छात्र ने की आत्महत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 6 hours ago

Updated : 6 hours ago

सरगुजा : जिले के राजमोहिनी देवी एग्रीकल्चर कालेज में पढ़ने वाले सेकंड ईयर के छात्र ने आत्महत्या कर ली है. छात्र को अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्र ने दम तोड़ दिया था. अभी तक युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह स्पष्ट नहीं है. पुलिस केस दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है.

हॉस्टल में छात्र ने किया आत्महत्या : अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम अजिरमा में राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय संचालित है. मुंगेली जिले के छात्र यहां के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. शनिवार को जब उसके दोस्त उससे मिलने रूम पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके बाद दोस्तों ने खिड़की से झंककर देखा तो विवेक ने आत्महत्या कर लिया था. सभी दोस्तों ने आनन फानन में दरवाजा तोड़ा और उसे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया.

आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस (ETV Bharat)

हमें सूचना मिली कि कृषि महाविद्यालय के हॉस्टल में एक छात्र ने आत्महत्या कर लिया है. उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उसके कमरे को लॉक कर दिया गया है. एफएसएल टीम को बुलाया जा रहा है. मृतक के परिजनों की मौजूदगी में एफएसएल की टीम तलाशी लेगी. जांच के बाद ही आत्महत्या की वजह साफ होगी: अमोलक सिंह ढिल्लों, एएसपी, सरगुजा

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस : मृतक छात्र मुंगेली जिले का रहने वाला है. घटना की जानकारी छात्र के परिजनों को भी दे दी गई है. गांधीनगर पुलिस केस दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच कर रही है. छात्र ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इस बात का पता नहीं चल सका है. हालांकि, पुलिस मृतक छात्र के परिजनों के आने के बाद उसके कमरे की बारीकी से जांच करेगी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, बस्तर ओलंपिक के समापन में होंगे शामिल
पंडवानी गायिका तीजन बाई के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, परिजन बोले सरकार दे रही ध्यान
अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर में माओवादियों का माड़ डिवीजन तबाह, 40 लाख के सात इनामी नक्सली ढेर
Last Updated : 6 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details