सरगुजा : जिले के राजमोहिनी देवी एग्रीकल्चर कालेज में पढ़ने वाले सेकंड ईयर के छात्र ने आत्महत्या कर ली है. छात्र को अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्र ने दम तोड़ दिया था. अभी तक युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह स्पष्ट नहीं है. पुलिस केस दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है.
हॉस्टल में छात्र ने किया आत्महत्या : अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम अजिरमा में राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय संचालित है. मुंगेली जिले के छात्र यहां के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. शनिवार को जब उसके दोस्त उससे मिलने रूम पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके बाद दोस्तों ने खिड़की से झंककर देखा तो विवेक ने आत्महत्या कर लिया था. सभी दोस्तों ने आनन फानन में दरवाजा तोड़ा और उसे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया.