गौरेला: जीपीएम में इन दिनों भारी बारिश के चलते आम लोगों का हाल बेहाल है. मंगलवार को टिकरकला सरकारी हाई स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के छात्रों को जहरीले सांप ने डस लिया. सांप के डसते ही छात्र की हालत बिगड़ने लगी. छात्र को चक्कर आने लगे. आनन फानन में छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने छात्र को जरुरी दवाएं देकर उसका इलाज शुरु कर दिया. डॉक्टरों का कहना था कि समय रहते अगर इलाज शुरु कर दिया जाए तो इंसान की जान बच जाती है.
सांप ने पेड़ से कूदकर छात्र को काटा, गौरेला के टिकरकला हाई स्कूल में मची भगदड़ - Student bitten by poisonous snake
बारिश के मौसम में जहरीले नागराजों का निकलना जारी है. बारिश के चलते सांपों के बिलों में पानी भर जाता है. ऐसे में सांप लोगों के घरों में पनाह लेने घुस रहे हैं. शर्मीले जीवों में गिने जाने वाले सांप लोगों के संपर्क में आते ही आक्रामक हो रहे हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 30, 2024, 3:39 PM IST
पेड़ से कूदकर सांप ने छात्र को काटा: डॉक्टरों ने बताया है कि छात्र को अपनी निगरानी में 48 घंटे तक रखेंगे. पीड़ित छात्रा का नाम महेश्वर सिंह है. छात्र गौरेला के गिरवर गांव का रहने वाला है. छात्र के मुताबिक वो हर दिन तक स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद घर जाने के लिए निकला. तभी स्कूल के पास लगे पेड़ से एक सांप सीधे महेश्वर सिंह के हाथों पर गिरा. सांप महेश्वर के हाथ पर गिरा और गिरते हीं सांप ने उस हाथ में काट लिया. सांप के काटते ही महेश्वर ने इस बात की जानकारी अपने स्कूल के शिक्षकों को दी. जिसके बाद शिक्षक छात्र को लेकर अस्पताल पहुंचे.
सांप काटने पर कैसे करें बचाव: डॉक्टर का कहना है कि जब भी किसी को सांप काट ले तुरंत मरीज को अस्पताल लेकर जाएं. समय पर अगर मरीज का इलाज शुरु हो जाए तो मरीज की जान बचाना आसान होता है. छात्र महेश्वर की हालत फिलहाल स्थिर है. छात्र का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि जिस सांप ने छात्र को काटा है वो जहरीले प्रजाती का है. फिलहाल छात्र को डॉक्टर अपनी निगरानी में 48 घंटे तक रखेंगे.