कैमूर:मां बाप अपने बच्चों को विद्यालय में बेहतर शिक्षा और संस्कार के लिए भेजते हैं, लेकिन कैमूर जिले के मोहनिया नगर स्थित एक निजी स्कूल के शिक्षक पर विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र ने गला दबाने का आरोप लगाया है. छात्र ने कहा कि इस दौरान जब वह बेहोश हो गया तो शिक्षक ने उसे पकड़ा नहीं बल्कि गिरने के लिए छोड़ दिया.
स्कूल में सांस रोकने के दौरान छात्र बेहोश:छात्र ने बताया कि गिरने के कारण सिर में चोट आ गई. उसके बाद भी शिक्षक ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बच्चे को अस्पताल ले जाना मुनासिब नहीं समझा. बल्कि उसे धमकी देते हुए उसके घर के बाहर छोड़ दिया और कहा कि किसी को कुछ बताना नहीं. किसी को कुछ कहा तो पीटेंगे.
पांचवीं में पढ़ता है छात्र: प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनिया के रहने वाला पांचवीं क्लास का छात्र सोमवार को विद्यालय में पढ़ने के दौरान बेहोश हो गया. उसने कहा कि सर हम लोगों को विद्यालय में पढ़ा रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई 5 मिनट सांस रोकेगा तो उसकी जान जा सकती है और 2 मिनट रोकेगा तो बेहोश हो सकता है.
"मैंने बोला सर मैं 1 मिनट तक सांस रोक सकता हूं. सर ने मुझे बुलाया और मैं सांस रोका तो उन्होंने मेरा गला दबाया. इस दौरान मैं बेहोश हो गया और सर में चोट आई. होश में आए तो मुझे बेंच पर बैठाया गया और सर बोले कि घर जाकर किसी को बताना मत नहीं तो कल पीटेंगे."- पीड़ित छात्र