गया:बिहार के गया में एक छात्र ने अपने ही गुरुजी को मार कर लहूलुहान कर दिया. अभी गुरु जी का पटना में इलाज चल रहा है. बात सिर्फ इतनी थी कि शिक्षक ने छात्र को रील्स बनाने से रोका था. हालांकि शिक्षक ने थाने में दिए आवेदन में दो छात्रों के बीच लड़ाई का भी कारण बताया है.
गया में रील बनाने से रोकने पर शिक्षक की पिटाई: टनकुप्पा प्रखंड के मखदुमपुर गांव में जनता उच्च विद्यालय है. स्कूल के 12वीं क्लास के एक छात्र ने अपने दोस्तों और मां के साथ मिलकर शिक्षक को पीटा था. मारपीट में शिक्षक का सिर फूट गया है. नाक पर भी गंभीर रूप से चोट आई है. शिक्षक ने छात्र की मां पर भी आरोप लगाया है कि मां ने भी उसके साथ मारपीट की है.
छात्र और उसकी मां ने पीटा:घटना के संबंध में बताया जा रहा है की घटना स्कूल में चल रही प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान हुई थी. रील्स बनाने को लेकर दो छात्र आपस में लड़ रहे थे. तभी शिक्षक ने लड़ाई को खत्म करने के लिए दोनों को डांट फटकार लगाई, लेकिन इसी दौरान बोधगया का रहने वाला एक छात्र शिक्षक पर भड़क गया और रील बनाने को लेकर वह हंगामा करने लगा.
शिक्षक का फूटा सिर:शिक्षक ने पहले उसे समझने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. तभी छात्र ने अपनी मां को भी बुला लिया, जिसके बाद मां बेटे और उनके साथियों ने शिक्षक पर हमलावर कर दिया. शिक्षक को बेरहमी से पीटा गया.
बेहोश होने तक शिक्षक की पिटाई: हालांकि इस दौरान दूसरे शिक्षक उन्हें छुड़ाने की कोशिश करते रहे, लेकिन मां बेटे इतने उग्र हो गए थे कि उन्होंने किसी की नहीं सुनी और शिक्षक को पीटते रहे. शिक्षक जब घायल होकर बेहोश हो गए तब वह पीछे हटे.