बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रील बनाने के जुनून में शिक्षक की पिटाई, मां बेटे पहुंचे सलाखों के पीछे - ASSAULT ON TEACHER IN GAYA

गया में एक छात्र को शिक्षक ने रील बनाने से रोका तो मां और साथियों के साथ मिलकर उसने शिक्षक का सिर फोड़ दिया.

ASSAULT ON TEACHER IN GAYA
गया में रील बनाने से रोकने पर शिक्षक की पिटाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2025, 3:40 PM IST

गया:बिहार के गया में एक छात्र ने अपने ही गुरुजी को मार कर लहूलुहान कर दिया. अभी गुरु जी का पटना में इलाज चल रहा है. बात सिर्फ इतनी थी कि शिक्षक ने छात्र को रील्स बनाने से रोका था. हालांकि शिक्षक ने थाने में दिए आवेदन में दो छात्रों के बीच लड़ाई का भी कारण बताया है.

गया में रील बनाने से रोकने पर शिक्षक की पिटाई: टनकुप्पा प्रखंड के मखदुमपुर गांव में जनता उच्च विद्यालय है. स्कूल के 12वीं क्लास के एक छात्र ने अपने दोस्तों और मां के साथ मिलकर शिक्षक को पीटा था. मारपीट में शिक्षक का सिर फूट गया है. नाक पर भी गंभीर रूप से चोट आई है. शिक्षक ने छात्र की मां पर भी आरोप लगाया है कि मां ने भी उसके साथ मारपीट की है.

छात्र और उसकी मां ने पीटा:घटना के संबंध में बताया जा रहा है की घटना स्कूल में चल रही प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान हुई थी. रील्स बनाने को लेकर दो छात्र आपस में लड़ रहे थे. तभी शिक्षक ने लड़ाई को खत्म करने के लिए दोनों को डांट फटकार लगाई, लेकिन इसी दौरान बोधगया का रहने वाला एक छात्र शिक्षक पर भड़क गया और रील बनाने को लेकर वह हंगामा करने लगा.

शिक्षक का फूटा सिर:शिक्षक ने पहले उसे समझने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. तभी छात्र ने अपनी मां को भी बुला लिया, जिसके बाद मां बेटे और उनके साथियों ने शिक्षक पर हमलावर कर दिया. शिक्षक को बेरहमी से पीटा गया.

बेहोश होने तक शिक्षक की पिटाई: हालांकि इस दौरान दूसरे शिक्षक उन्हें छुड़ाने की कोशिश करते रहे, लेकिन मां बेटे इतने उग्र हो गए थे कि उन्होंने किसी की नहीं सुनी और शिक्षक को पीटते रहे. शिक्षक जब घायल होकर बेहोश हो गए तब वह पीछे हटे.

पटना में हो रहा है इलाज:शिक्षक ने बताया कि घटना 10 जनवरी की है. छात्र ने अपने साथियों को बुलाकर मां के साथ हम पर हमला किया था. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

"अभी भी नाक से ब्लडिंग होती है. डॉक्टर ने बात करने से मना किया है. आईजीएमएस पटना से इलाज चल रहा है. घायल होने पर पहले स्थानीय पीएचसी ले जाया गया था, जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखकर गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया था. अब हम पटना में इलाज करा रहे हैं. अधिक बात करने की स्थिति में नहीं हैं."- जख्मी शिक्षक

मां बेटे गए जेल: टंकुपा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि "शिक्षक के बयान के आधार पर मां बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. दोनों को जेल भेजा गया है. अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द सभी आरोपी भी पकड़ लिए जाएंगे."

ये भी पढ़ें

पति ने रील्स बनाने से रोका तो बहन के साथ मिलकर मार डाला! आरोपी पत्नी और साली गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details