गोरखपुर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. छात्रा ने मामले की शिकायत कुलपति से लेकर राजभवन तक मेल और पत्र के जरिए की है. वहीं इस मामले में छात्रा ने न्याय की गुहार लगाई है. कुलपति ने मामले की शिकायत मिलते ही इसकी जांच के लिए एक आंतरिक टीम का गठन कर दिया है.
छात्रा ने दी आत्महत्या की चेतावनी :छात्रा के शिकायती पत्र के मुताबिक, आरोप है कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने उससे कहा कि, 'कुछ पूर्व की अपनी सहेलियों से पता कर लो जिन्होंने उन्हें खुश किया है, वह परीक्षा में अच्छे अंक पाईं हैं, टॉप की हैं.' इसके बाद से छात्रा की शिकायत पर विश्वविद्यालय प्रशासन और सख्त हो गया है. आंतरिक जांच शुरू हो गई है. इससे पहले भी 21 मई 2023 को भी एक छात्रा ने एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसकी जांच महिला आयोग तक पहुंची. राजभवन ने भी जांच कराई लेकिन, परिणाम अभी ठंडे बस्ते में चला गया है. छात्रा का आरोप है कि हद तो तब हो गई जब उन्होंने 21 दिसंबर की रात को मोबाइल पर काॅल करके अश्लील बातें कीं और उनके पास नहीं आने पर परीक्षा में परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. छात्रा के पास इसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी है. छात्र ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी भी दी है.