उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर विवि के प्रोफेसर पर उत्पीड़न का आरोप, छात्रा को धमकाया-जीवन व रिजल्ट दोनों बर्बाद कर दूंगा, कमरे में आओ - यौन उत्पीड़न का आरोप

गोरखपुर विश्वविद्यालय के एक और शिक्षक पर छात्रा के यौन उत्पीड़न (Gorakhpur University) का आरोप लगा है. छात्रा ने एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर आरोप लगाते हुए राजभवन व अन्य आयोगों में भी शिकायत की है. विवि प्रशासन ने मामले की जांच गठन की गई समिति को सौंपी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 10:44 AM IST

गोरखपुर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. छात्रा ने मामले की शिकायत कुलपति से लेकर राजभवन तक मेल और पत्र के जरिए की है. वहीं इस मामले में छात्रा ने न्याय की गुहार लगाई है. कुलपति ने मामले की शिकायत मिलते ही इसकी जांच के लिए एक आंतरिक टीम का गठन कर दिया है.

छात्रा ने दी आत्महत्या की चेतावनी :छात्रा के शिकायती पत्र के मुताबिक, आरोप है कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने उससे कहा कि, 'कुछ पूर्व की अपनी सहेलियों से पता कर लो जिन्होंने उन्हें खुश किया है, वह परीक्षा में अच्छे अंक पाईं हैं, टॉप की हैं.' इसके बाद से छात्रा की शिकायत पर विश्वविद्यालय प्रशासन और सख्त हो गया है. आंतरिक जांच शुरू हो गई है. इससे पहले भी 21 मई 2023 को भी एक छात्रा ने एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसकी जांच महिला आयोग तक पहुंची. राजभवन ने भी जांच कराई लेकिन, परिणाम अभी ठंडे बस्ते में चला गया है. छात्रा का आरोप है कि हद तो तब हो गई जब उन्होंने 21 दिसंबर की रात को मोबाइल पर काॅल करके अश्लील बातें कीं और उनके पास नहीं आने पर परीक्षा में परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. छात्रा के पास इसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी है. छात्र ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी भी दी है.

रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई :पीड़ित छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने उससे कहा कि 'हमने कई बार तुमसे बात करने की कोशिश की लेकिन, तुम ध्यान ही नहीं देती. इस वजह से तुमको फोन करना पड़ा. फोन करने के दौरान वह सहेली के साथ मिलने का दबाव भी बना रहे थे.' छात्रा का आरोप है कि अगले दिन जब वह अपनी क्लास के लिए विभाग में पहुंचती है तो, प्रोफेसर अपने कक्ष में बुलाकर कहते हैं कि, 'तुम कभी पास नहीं हो पाओगी. तुम्हारा जीवन और रिजल्ट दोनों बर्बाद कर दूंगा. मेरे कमरे में आओ फिर बात होगी.' आरोप है कि डर के कारण छात्रा और उसकी सहेली जब प्रोफेसर के कमरे में गए, तो फिर वह उन्हें गलत तरीके से छूने लगा और अश्लील बातें करने लगा. विरोध करने पर धमकी देने लगा. वहीं, इस मामले में कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा है कि छात्रा की शिकायत मिली है. जिसकी जांच आंतरिक समिति कर रही है. रिपोर्ट के आधार पर ही कोई कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : AMU की शोध छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : मठ के स्वामी पर शिष्याओं ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, 5 के खिलाफ मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details