कोटा:पुलिस ने कार चोरी के मामले में बिहार से कोटा आकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी की तैयारी कर रहे एक छात्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी हॉस्टल मालिक की कार को ही लेकर फरार हो गया था. जिसे राजस्थान-मध्यप्रदेश के बॉर्डर से पकड़ा है. आरोपी बीते 1 साल से कोटा में रहकर निजी कोचिंग संस्थान से कोचिंग कर रहा था. हाल ही में उसने अपना ट्रांसफर भी बनारस ब्रांच में करवा लिया था.
जवाहर नगर थाना अधिकारी हरिनारायण शर्मा का कहना है कि मामला महावीर नगर प्रथम इलाके के हॉस्टल मालिक दीपक जैन ने 9 अक्टूबर को पुलिस को सूचना दी थी कि उसने कार रात को खड़ी की थी. यह कार गायब हो गई. इस संबंध में हॉस्टल मालिक ने यह भी आशंका जताई थी कि उसके हॉस्टल में ही रहने वाला 22 वर्षीय चंद्रप्रकाश पुत्र चंद्रदीप इस घटना को अंजाम दे सकता है. ऐसे पुलिस में पड़ताल शुरू की.