राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिहार से कोटा आकर कर रहा था नीट की तैयारी, हॉस्टल मालिक की कार को लेकर हुआ फरार - STUDENT CAUGHT WITH STOLEN CAR

कोटा पुलिस ने हॉस्टल मालिक की कार लेकर फरार होने के आरोप में नीट यूजी की एक छात्र को पकड़ा है.

Student Caught With Stolen Car
कार लेकर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 10, 2024, 10:38 PM IST

कोटा:पुलिस ने कार चोरी के मामले में बिहार से कोटा आकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी की तैयारी कर रहे एक छात्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी हॉस्टल मालिक की कार को ही लेकर फरार हो गया था. जिसे राजस्थान-मध्यप्रदेश के बॉर्डर से पकड़ा है. आरोपी बीते 1 साल से कोटा में रहकर निजी कोचिंग संस्थान से कोचिंग कर रहा था. हाल ही में उसने अपना ट्रांसफर भी बनारस ब्रांच में करवा लिया था.

जवाहर नगर थाना अधिकारी हरिनारायण शर्मा का कहना है कि मामला महावीर नगर प्रथम इलाके के हॉस्टल मालिक दीपक जैन ने 9 अक्टूबर को पुलिस को सूचना दी थी कि उसने कार रात को खड़ी की थी. यह कार गायब हो गई. इस संबंध में हॉस्टल मालिक ने यह भी आशंका जताई थी कि उसके हॉस्टल में ही रहने वाला 22 वर्षीय चंद्रप्रकाश पुत्र चंद्रदीप इस घटना को अंजाम दे सकता है. ऐसे पुलिस में पड़ताल शुरू की.

पढ़ें:तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग महिला और युवक को कुचला, महिला की मौत, युवक घायल

सीसीटीवी कैमरे की जांच में सामने आया कि यह कार नेशनल हाइवे 27 पर बारां जिले की तरफ गई है. ऐसे में पुलिस पीछे लग गई और आरोपी का पीछा करते हुए उसे मध्य प्रदेश और राजस्थान बॉर्डर के नजदीक कस्बा थाना से डिटेन किया. आरोपी से गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. आरोपी बिहार के रोहतास जिले के तिलौयू थाना के भदोखरा गांव का रहने वाला है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि उसने हाल ही में अपना ट्रांसफर कोटा की जगह बनारस केंद्र पर करवा लिया था, लेकिन उसने अपना हॉस्टल का कमरा खाली नहीं किया था. वह कार को इसी कारण से लेकर फरार हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details