सरगुजा : मैनपाट में अचानक मौसम ने करवट ली.तेज आंधी और तूफान के साथ बारिश हुई.बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत तो मिली,लेकिन आंधी ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया है.मैनपाट के ग्राम कुनिया से लगे बिजलवाहा नर्मदापुर में आंधी के कारण कई पेड़ गिर गए.वहीं कच्चे मकानों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा.
आंधी तूफान ने पहुंचाया नुकसान :ग्रामीणों के मुताबिक आंधी तूफान के कारण उनका लाखों का नुकसान हुआ है.अस्थायी गैरेज की छत तेज आंधी के कारण उड़ गई.छत उड़ने से उसके नीचे खड़े वाहन को काफी नुकसान हुआ है.ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो पीड़ित ग्रामीण ने अपनी आप बीती बताई.ग्रामीण की माने तो तेज आंधी ने उनके आशियाने को काफी नुकसान पहुंचाया है.
''लाखों रुपए की क्षति हुई है.प्रशासन की टीम मौके पर आकर नुकसान का मुआयना कर रही है.हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द बारिश से पहले प्रशासन हमें मुआवजा दे.ताकि बारिश से पहले हम घर बनवा सके.'' अनिल यादव, ग्रामीण