कोटा: राज्य सरकार ने शादी विवाह के सीजन में भी बनने वाले भोजन की शुद्धता बढ़ाने का टारगेट खाद्य सुरक्षा विभाग को दिया है. सभी फूड सेफ्टी ऑफिसर्स को निर्देश दिए हैं कि वह शादी विवाह में हो रहे माल की सप्लाई की जांच करें. नमूने भी लें. इसी के चलते कोटा में भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम अब तक 22 नमूने ले चुकी है. इसके अलावा एक पनीर फैक्ट्री पर भी कार्रवाई की गई है, जहां पर मिल्क पाउडर से पनीर बनाने का दावा किया गया था. इस फैक्ट्री में पकड़े गए 72 किलो पनीर को नष्ट करवाया गया है.
यह कार्रवाई फूड सेफ्टी ऑफिसर चंद्रवीर सिंह जादौन, नितेश गौतम और संदीप अग्रवाल ने की. संदीप अग्रवाल का कहना है कि शादी विवाह में सप्लाई होने वाले मिल्क प्रोडक्ट पर उनकी ज्यादा निगरानी है. दूध के साथ-साथ मिल्क प्रोडक्ट में दही, मावा, छाछ, पनीर और मिठाई के भी नमूने लिए जा रहे हैं. रसगुल्ला और अन्य बंगाली मिठाई के नमूने भी लिए गए हैं. शादी में सप्लाई होने वाले तेल मसाले के भी नमूने लिए जा रहे हैं.
पढ़ें:Rajasthan: मिलावट के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 18 हजार किलो मिलावटी मसाला किया सीज
दिवाली पर फेल हुए 56 नमूने: फूड सेफ्टी ऑफिसर्स ने दिवाली के सीजन में 7 से 31 अक्टूबर के बीच 122 नमूने लिए. जिनमें सभी की रिपोर्ट अब तक आ गई है. इनमें 56 नमूने फेल हैं, यानी कि करीब 46 फीसदी मिलावट सामने आई है. लिया गया लगभग हर दूसरा नमूना फेल हुआ है. फूड सेफ्टी ऑफिसर चंद्रवीर सिंह जादौन ने बताया कि इन नमूनों में 11 नमूने अनसेफ कैटेगरी में हैं. यानी कि वे खाने योग्य बिल्कुल भी नहीं थे. इनमें मिल्क केक, रिफाइंड तेल, बादाम कतरन, रसगुल्ला और घी के नमूने शामिल हैं.