जयपुर: राजस्थान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो गया. मदन राठौड़ अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हो गए. इसके साथ ही सियासी गलियारों में भाजपा संगठन में बदलाव की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. माना जा रहा है कि अब जल्द ही मोर्चों, प्रकोष्ठों और विभागों में बदलाव होगा. राठौड़ की नई टीम किस तरह की होगी? किस फार्मूले के साथ टीम को तैयार किया जाएगा? कितना समय टीम के बनने में लगा. इन सवालों को लेकर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
राठौड़ ने कहा कि पुराने और नए चेहरों के साथ टीम तैयार होगी और ये टीम अगले एक महीने में बन जाएगी. पार्टी को और मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी में कई योग्य कार्यकर्ता होते हैं, इनमें से एक को पार्टी जिम्मेदारी देती है. जिसको दायित्व मिलता है, वह सब को साथ लेकर निर्णय करता है. वह पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करता है. राठौड़ ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूर्ण निष्ठा और मजबूती के साथ निभाउंगा. पार्टी को और मजबूत करेंगे, अजेय और अभय बनाएंगे. राजस्थान में भाजपा लगातार चुनाव जीतती रहे. इसको लेकर हम सबको साथ लेकर प्रयास करेंगे. निर्विरोध निर्वाचन पर राठौड़ ने कहा कि यह आपसी समझाइश की बात है, इसलिए निर्विरोध चुनाव हुआ. मुझे सबका आशीर्वाद मिला. अब मेरी जिम्मेदारी है कि उनकी इच्छाओं को पूरा करने का काम करूं.
नो गुट, सब एकजुट: पार्टी में बदलाव को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कुछ कार्यकर्ता पुराने भी काम में आएंगे, कुछ नए भी जुड़ेंगे. राठौड़ ने कहा कि जिम्मेदारी कुछ को मिलती है, लेकिन हम किसी भी कार्यकर्ता को छोड़ेंगे नहीं, सबका पूरा उपयोग करेंगे, जिसे जहां उपयोग हो सकता है, वहां उपयोग करेंगे. हर एक व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जाएगी. मोदी वाला फार्मूला संगठन में भी देखने को मिलेगा. सबका साथ, सबका उपयोग. हर कार्यकर्ताओं को काम, हर काम के लिए कार्यकर्ता. इसी तरह काम करेंगे और इसी तरह से टीम बनाई जाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा की नसीहत पर राठौड़ ने कहा कि उन्होंने बहुत अच्छी बात कही, 'नो गुट, सब एकजुट और एकमुख होना होगा'. इस ध्येय का पूरा ध्यान रखूंगा.
एक महीने में होगी टीम तैयार: राठौड़ ने कहा कि नई टीम के गठन को लेकर फिलहाल होमवर्क चल रहा है. एक महीने में नई टीम तैयार होगी, लेकिन इस टीम में पुराने और नए चेहरे सब दिखाई देंगे. सबके साथ मिलकर राय ली जाएगी, सबके सुझाव होंगे और उसी के आधार पर यह नई टीम बनेगी, लेकिन अब इस टीम के लिए ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा, एक महीने में सब कुछ तैयार हो जाएगा.