बैतूल : स्त्री-2 में साइड रोल करने वाली अभिनेत्री स्वास्तिका चक्रवर्ती बुधवार को अचानक बैतूल जिले के कान्हावाड़ी पहुंचीं. स्त्री 1 और स्त्री 2 में काम कर चुकीं अभिनेत्री स्वास्तिका यहां अपने पति के इलाज के लिए पहुंची थीं. उन्होंने बताया कि उनके पति को एक गंभीर बीमारी ने घेर रखा है. वहीं उन्हें पता चला था कि इस गांव में एक बुजुर्ग जड़ी बूटियों के माध्यम से बड़े से बड़े रोगों को भी दूर कर देते हैं. इसलिए वे यहां पति के इलाज के लिए पहुंची थीं.
बैतूल के कान्हावाड़ी पहुंचीं स्वास्तिका
इस दौरान स्वास्तिका चक्रवर्ती ने बैतूल संवाददाता को बताया कि उनके पति का स्वास्थ्य पिछले 6 माह से काफी ज्यादा खराब है. इस दौरान उन्हें कुछ लोगों से पता चला कि बैतूल के कान्हावाड़ी में बाबूलाल भगत कई बड़ी-बड़ी बीमारियों का जड़ी बूटियों से उपचार करते हैं. ये जानकर वे पति के साथ कान्हावाड़ी पहुंचीं. कान्हावाड़ी के प्रसिद्ध वैध बाबूलाल भगत से उनकी भेंट हुई और मरीजों के प्रति उनका सेवा भाव देखकर वे काफी प्रभावित हुईं. इस दौरान उन्होंने पति के इलाज के लिए जड़ी-बूटी लीं और फिर वापस भोपाल अपने घर लौट गईं. स्वास्तिका के पति एक फार्मासिस्ट कंपनी में 35 सालों से कार्यरत हैं.