मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्त्री-2 की अभिनेत्री अचानक पहुंचीं मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव, फिर सामने आई ये कहानी - Stree 2 actress in betul MP - STREE 2 ACTRESS IN BETUL MP

इन दिनों थियेटर्स में धमाल मचा रही कॉमेडी-हॉरर फिल्म स्त्री-2 की साइड एक्ट्रेस अचानक मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव पहुंच गईं. पता चला कि वे अपनी एक परेशानी लेकर बैतूल जिले के एक छोटे से गांव पहुंची थीं.

STREE 2 ACTRESS IN BETUL MP
स्त्री-2 की अभिनेत्री अचानक पहुंचीं मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 7:51 PM IST

बैतूल : स्त्री-2 में साइड रोल करने वाली अभिनेत्री स्वास्तिका चक्रवर्ती बुधवार को अचानक बैतूल जिले के कान्हावाड़ी पहुंचीं. स्त्री 1 और स्त्री 2 में काम कर चुकीं अभिनेत्री स्वास्तिका यहां अपने पति के इलाज के लिए पहुंची थीं. उन्होंने बताया कि उनके पति को एक गंभीर बीमारी ने घेर रखा है. वहीं उन्हें पता चला था कि इस गांव में एक बुजुर्ग जड़ी बूटियों के माध्यम से बड़े से बड़े रोगों को भी दूर कर देते हैं. इसलिए वे यहां पति के इलाज के लिए पहुंची थीं.

अभिनेत्री स्वास्तिका चक्रवर्ती (Etv Bharat)

बैतूल के कान्हावाड़ी पहुंचीं स्वास्तिका

इस दौरान स्वास्तिका चक्रवर्ती ने बैतूल संवाददाता को बताया कि उनके पति का स्वास्थ्य पिछले 6 माह से काफी ज्यादा खराब है. इस दौरान उन्हें कुछ लोगों से पता चला कि बैतूल के कान्हावाड़ी में बाबूलाल भगत कई बड़ी-बड़ी बीमारियों का जड़ी बूटियों से उपचार करते हैं. ये जानकर वे पति के साथ कान्हावाड़ी पहुंचीं. कान्हावाड़ी के प्रसिद्ध वैध बाबूलाल भगत से उनकी भेंट हुई और मरीजों के प्रति उनका सेवा भाव देखकर वे काफी प्रभावित हुईं. इस दौरान उन्होंने पति के इलाज के लिए जड़ी-बूटी लीं और फिर वापस भोपाल अपने घर लौट गईं. स्वास्तिका के पति एक फार्मासिस्ट कंपनी में 35 सालों से कार्यरत हैं.

Read more -

भोपाल के भुतहा महल में हुई है स्त्री टू की शूटिंग, 100 सालों से है वीरान, शूटिंग के वक्त हुई थीं अजीब घटनाएं

कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं स्वास्तिका

अभिनेत्री स्वास्तिका चक्रवर्ती ने बताया कि बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी की प्राकृतिक सुंदरता ने उनका मन मोह लिया. उन्होंने कहा, '' मैं बैतूल और घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन से कई बार गुजरी हूं पर पहली बार सड़क मार्ग से घोड़ाडोंगरी पहुंची. घोड़ाडोंगरी की प्राकृतिक सुंदरता बहुत प्यारी है.'' अभिनेत्री स्वास्तिका चक्रवर्ती 1993 से फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं. इस दौरान उन्होंने फिल्मी पर्दे पर कई छोटे बड़े किरदार निभाएं हैं. इसके साथ ही वे कई रिएलिटी शो में भी काम कर चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details