सीहोर: नए साल 2025 के प्रथम दिन गणेश मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश को प्रथम पूजनीय माना जाता है. इसलिए भक्त साल के पहले दिन सीहोर नगर में स्थित प्राचीन श्री चिंतामन गणेश मंदिर पहुंच रहे हैं और विशेष पूजा-अर्चना कर रहे हैं. बता दें कि सीहोर का चिंतामन गणेश मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध है. यहां हर साल देश भर से साल के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
कलेक्टर ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं
बुधवार को सीहोर का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, यह इस मौसम का सबसे अधिक कोहरे वाले दिनों में से है. इसके साथ ही शीतलहर और कड़ाके की ठंड पर लोगों के आस्था भारी पड़ी. बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंचे. वहीं, कलेक्टर प्रवीण सिंह ने नववर्ष 2025 के अवसर पर जिले के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि "नया वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और नई ऊर्जा लेकर आए."
- देशभर में नव वर्ष की धूम, पिकनिक स्पॉट से लेकर धार्मिक स्थलों पर उमड़े लोग
- नए साल पर महाकाल मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, 40 मिनट में होंगे भगवान के दर्शन, जानिए खास प्लान
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले के नागरिकों को सामुदायिक विकास में सक्रिय योगदान देने की अपील की. उन्होंने सभी अधिकारियों को नये साल में नई ऊर्जा के साथ जिले के विकास के लिए अपने दायित्व का पूरी गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा "सभी हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं. सभी पात्र हितग्राही इन शिविरों में जाकर शासन की हितग्राही योजनाओं का लाभ जरुर लें."