आवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर ले ली जान नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला तुगलक रोड इलाके से सामने आया है. जहां तीन-चार लावारिस कुत्तों ने एक डेढ़ साल की नन्ही बच्ची पर हमला कर दिया. इस हमले में बच्ची पूरी तरह से घायल हो गई. कड़ी मशकत के बाद बच्ची को छुड़ाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. परिवार वाले उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. वहीं, आज दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉक्टर शैली ओबेरॉय मृतक बच्ची के परिवार से मिलने पहुंची.
मेयर ने कहा कि दिल्ली में आवारा कुत्ते घूम रहे हैं यह बहुत बड़ी समस्या है. यह एनडीएमसी का इलाका है. आने वाले समय में एनडीएमसी और एमसीडी सब मिलकर एक साथ काम करेंगे. एनिमल्स लवर का भी ध्यान रखा जाएगा. दिल्ली की जनता का भी ध्यान रखा जाएगा. आने वाले समय में इस तरह का हादसा ना हो उसको लेकर हम आश्वासन देते हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंचा दी गई है. जो भी मदद होगी दिल्ली सरकार की तरफ से की जाएगी. इस पूरी समस्या का हल निकाला जाएगा जो भी दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉक्टर शैली ओबेरॉय मृतक बच्ची के परिवार से मिलने पहुंची. बता दें कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित परिवार तुगलक लेन इलाके में धोबी घाट में रहता है. बच्ची के ताऊ रवि ने बताया कि जब यह घटना घटी तब पास में ही डीजे बज रहा था. इस शोर में बच्ची की चीख सुनाई नहीं दी.
जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तुरंत बच्ची को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया. लेकिन जब बच्ची को अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजन का कहना है कि एक डॉग लवर महिला बार-बार धमकी देकर जाती है. आज उसकी वजह से एक नन्ही बच्ची की मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा है. वहीं स्थानीय लोगों में भी डर का माहौल है.
वहीं, बच्ची के पड़ोसी अमित ने बताया कि एक मैडम एनजीओ चलाती है वह इन कुत्तों को खाना पीना खिलाकर जाती है. कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उल्टा मैडम धमका कर चली जाती है. आज एक छोटी सी नन्ही बच्ची की जान चली गई. अमित ने कहा कि जल्दी से अगर आवारा कुत्ते को पकड़ा नहीं गया, तो आगे यह घटना किसी और के साथ भी हो सकती है.