पलामूःपिछले दिनों पलामू के हुसैनाबाद थाना में गढ़वा के एक जनप्रतिनिधि के अपहरण की एफआईआर दर्ज करायी गई थी. एफआईआर के बाद पुलिस ने जब मामले का अनुसंधान शुरू किया तो कई चौंकाने वाली बातों का खुलासा हुआ है. जिस व्यक्ति के अपहरण की बात सामने आई थी वह धनबाद के मैथन में मौजूद था और पार्टी कर रहा था.
पुलिस ने जनप्रतिनिधि को किया रिकवर
पुलिस संबंधित व्यक्ति को रिकवर कर पलामू लाई है और न्यायालय में उसका बयान दर्ज करवाया है. जिन व्यक्तियों पर अपहरण का आरोप लगा था उनसे भी पुलिस ने पूछताछ की और बाद में पीआर बांड पर छोड़ दिया.
अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ा है विवाद
दरअसल, गढ़वा के एक प्रखंड में प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. यह सारा विवाद अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ा हुआ है. गढ़वा के पंचायत जनप्रतिनिधियों ने पलामू पुलिस से शिकायत की थी कि वे किसी कार्य से जा रहे थे. इसी क्रम में प्रखंड प्रमुख द्वारा हथियार के बल पर उनका अपहरण का प्रयास किया गया था. साथ ही उनके एक साथी पंचायत समिति सदस्य का अपहरण कर लिया गया है.
शिकायत पर थाने में दर्ज हुई थी एफआईआर