झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कहानी अपहरण की! पलामू में एफआईआर, धनबाद में पिकनिक मना रहा था शख्स, जानें पूरा माजरा - STORY OF KIDNAPPING

पलामू में अपहरण का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने शख्स को रिकवर कर लिया है.

Kidnapping In Palamu
कॉन्सेप्ट इमेज (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 8 hours ago

पलामूःपिछले दिनों पलामू के हुसैनाबाद थाना में गढ़वा के एक जनप्रतिनिधि के अपहरण की एफआईआर दर्ज करायी गई थी. एफआईआर के बाद पुलिस ने जब मामले का अनुसंधान शुरू किया तो कई चौंकाने वाली बातों का खुलासा हुआ है. जिस व्यक्ति के अपहरण की बात सामने आई थी वह धनबाद के मैथन में मौजूद था और पार्टी कर रहा था.

पुलिस ने जनप्रतिनिधि को किया रिकवर

पुलिस संबंधित व्यक्ति को रिकवर कर पलामू लाई है और न्यायालय में उसका बयान दर्ज करवाया है. जिन व्यक्तियों पर अपहरण का आरोप लगा था उनसे भी पुलिस ने पूछताछ की और बाद में पीआर बांड पर छोड़ दिया.

अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ा है विवाद

दरअसल, गढ़वा के एक प्रखंड में प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. यह सारा विवाद अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ा हुआ है. गढ़वा के पंचायत जनप्रतिनिधियों ने पलामू पुलिस से शिकायत की थी कि वे किसी कार्य से जा रहे थे. इसी क्रम में प्रखंड प्रमुख द्वारा हथियार के बल पर उनका अपहरण का प्रयास किया गया था. साथ ही उनके एक साथी पंचायत समिति सदस्य का अपहरण कर लिया गया है.

शिकायत पर थाने में दर्ज हुई थी एफआईआर

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की और अनुसंधान शुरू किया. अनुसंधान में इस बात की पुष्टि हुई है कि जिस व्यक्ति की अपहरण की बात सामने आई थी वह धनबाद के मैथन में पार्टी कर रहा था. पुलिस ने संबंधित पंचायत समिति सदस्य को रिकवर कर पलामू ले आई है.

हुसैनाबाद थाना प्रभारी का बयान

इस संबंध में हुसैनाबाद के थाना प्रभारी सोनू चौधरी ने बताया कि संबंधित व्यक्ति धनबाद के मैथन में पार्टी कर रहा था. पूरे मामले में संबंधित पंचायत समिति सदस्य का न्यायालय में बयान दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों से भी पूछताछ की थी. इस पूछताछ में कई बातों की जानकारी मिली है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

2 जनवरी से लापता नाबालिग लड़की का नहीं मिला कोई सुराग, पड़ोसी पर आरोप - 15 YEARS OLD GIRL MISSING FROM HOME

10 वर्षीय छात्रा का शव घर के पीछे फेंका, परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या का लगाया आरोप - 10 YEAR GIRL STUDENT DIED IN GUMLA

अपहरण की सूचना पर हलकान रही धनबाद पुलिस, नाटकीय ढंग से सकुशल वापस! - KIDNAPPING OF BUSINESSMAN

ABOUT THE AUTHOR

...view details