पटना: भारतीय रेलवे की ओर से राजधानी पटना के मसौढ़ीवासियों को बड़ा तोहफा दिया गया है. रेलवे ने बुधवार 21 फरवरी से पटना गया रेलखंड के नीमा हाल्ट और छोटकी मसौढ़ी हालट पर दो जोड़ी ट्रेनों का ठहराव करने का फैसला लिया है.
रामकृपाल यादव ने हरी झंडी दिखाई: रेलवे के इस फैसले के प्रति खुशी जाहिर करते हुए सांसद रामकृपाल यादव ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों के परिचालन को रवाना किया है. इस दौरान मौके पर एडीआरएम ए.के चंदन, सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
कोरोना काल से बंद था ठहराव:दरअसल, कोरोना काल के दौरान पीजी रेलखंड में कई ट्रेनों का ठहराव हॉल्टो पर बंद हो गया था. ऐसे में जनता की मांग को देखते हुए पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से ठहराव को लेकर मांग किया था.
21 फरवरी से ठहराव शुरू: रेलवे ने उनकी मांगों पर गौर किया और बुधवार 21 फरवरी से विधिवत तौर पर ठहराव का फैसला लिया गया. इस दौरान नीमा हाल्ट पर ट्रेन संख्या 03212 गया पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सुबह 10:40 बजे रूकी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 03270 गया पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल दोपहर 12:50 बजे रूकी. बताया जा रहा कि इसके साथ ही छोटकी मसौढी हॉल्ट पर ट्रेन संख्या 03276 गया पटना मेमू पैसेंजर दोपहर 2 बजे रुकेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 03270 का भी तय समय पर यहां पर ठहराव होगा.
"कोरोना काल के बाद से यहां ट्रेनों का ठहराव नहीं हो पा रहा था. ऐसे में ठहराव को लेकर लगातार रेल मंत्री से बातचीत चल रही थी. इस बीच रेल मंत्री ने जनता की परेशानियों को समझा और उनके पक्ष में फैसला लिया. उनके इस फैसले के बदले हम अपने संसदीय क्षेत्र की तरफ से आभार प्रकट करते हैं." - रामकृपाल यादव, सांसद, पाटलिपुत्र
इसे भी पढ़े- समस्तीपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, कर्पूरीग्राम स्टेशन पर रुकेगी मिथिला और बाघ एक्सप्रेस, देखे टाइमिंग