हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में चलती कार पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, 4 घायल, गाड़ी को भारी नुकसान - Sirmaur Car Accident

Sirmaur Road Accident: जिला सिरमौर में एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक चलती कार पर पहाड़ी से पत्थर आ गिरे. हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए हैं. जबकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

Sirmaur Road Accident
सिरमौर सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 6:58 AM IST

सिरमौर: जिला सिरमौर के नाहन-श्री रेणुका जी मार्ग पर वीरवार देर शाम एक चलती कार पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे. हादसे में कार सवार 4 लोग घायल हो गए. हालांकि इस हादसे में कार को बड़ी क्षति पहुंची है, लेकिन गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. कार में सवार चारों लोग सुरक्षित है. फिलहाल चारों घायल खतरे से बाहर हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. यह हादसा बडोलिया मंदिर के नजदीक सामने आया है.

सिरमौर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नीले रंग की एक कार (नंबर HP 79-2351) नाहन से ददाहू-रेणुका जी की तरफ जा रही थी. इसी बीच जब यह कार बडोलिया मंदिर के पास पहुंची, तो चलती गाड़ी पर ही पहाड़ी से पत्थर कार पर आ गिरे. कार में सवार चारों लोगों को चोटें आई. हादसे में कार को बड़ा नुकसान पहुंचा है. वहीं, हादसे के बाद चारों घायलों को सिविल अस्पताल ददाहू ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. घायलों की पहचान नेत्र सिंह, पदम देव, विक्की सिंह व सुनील के तौर पर हुई है. ये सभी जिला सिरमौर के ही रहने वाले है.

मानसून सीजन में हादसों का दौर शुरू

गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत नोहराधार इलाके में भी एक चलती निजी बस पर पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान गिर गई थी. इस हादसे में भी महिला सहित 2 लोग घायल हो गए थे. बता दें कि मानसून का सीजन चल रहा है. लिहाजा पहाड़ी इलाकों में इस तरह की घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है. प्रदेश सहित जिले में इससे पहले भी बरसात के दौरान इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. ऐसे में बरसात के इस सीजन में वाहन चालकों को पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करते हुए सावधानी बरतने की अपील की जाती है.

ये भी पढ़ें:दर्दनाक हादसा: ट्रक की चपेट में आने से रिटायर्ड फौजी की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

ये भी पढ़ें: बस पर पहाड़ी से गिरी भारी चट्टान, बाल-बाल बची सवारियां, ड्राइवर समेत दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details