लखनऊ : वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अराजकतत्व पत्थर फेंकने से बाज ही नहीं आ रहे हैं. गोरखपुर से लखनऊ के बीच वंदे भारत चली तो कई बार पत्थरबाजी हुई. अब गोरखपुर से प्रयागराज वाया लखनऊ जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस पर सोमवार को बछरावां के पास शरारती तत्वों ने पत्थर फेंक दिया. इससे ट्रेन की चेयरकार का शीशा टूट गया. आरपीएफ मौके पर पहुंची और मामला दर्जकर छानबीन की प्रक्रिया शुरू की.
करीब पौने 12 बजे बछरावां के आसपास पहुंची ट्रेन :गोरखपुर लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का हाल ही में प्रयागराज के लिए विस्तार हुआ है. पहले यह ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ के बीच ही चलती थी. ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6.05 बजे चलकर सुबह 10.35 बजे लखनऊ पहुंचती है. इसके बाद यहां से रवाना होकर ट्रेन सोमवार को दोपहर करीब पौने 12 बजे बछरावां के आसपास पहुंची, जहां शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर फेंक दिए. यह पत्थर बछरावां रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल के पास फेंके गए. इससे ट्रेन के एसी चेयरकार कोच सी-3 का शीशा दरक गया. वंदेभारत एक्सप्रेस का बछरावां में स्टॉपेज नहीं है. जिससे ट्रेन बछरावां में नहीं रुकी और आगे निकल गई. ट्रेन के स्टाफ ने तत्काल बछरावां रेलवे स्टेशन को घटना की सूचना दी.
FIR दर्ज, जांच शुरू : बछरावां स्टेशन के आरपीएफ चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर तत्काल टीम घटनास्थल पहुंची. लेकिन, वहां शरारती तत्व नहीं मिले. ट्रेन रायबरेली स्टेशन पर अपने तय समय से नौ मिनट पहले पहुंची तो आरपीएफ ने ट्रेन के स्टाफ से पूरे मामले की जानकारी ली. शाम को प्रयागराज से लौटते समय भी आरपीएफ ने रायबरेली, बछरावां समेत अन्य स्टेशनों पर सतर्कता बढाई. आरपीएफ इंस्पेक्टर आलोक मौर्य ने बताया कि बछरावां और श्रीराज नगर स्टेशनों के बीच वंदेभारत ट्रेन पर किसी ने पत्थर फेंका, जिससे शीशा टूट गया है. केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर छानबीन की जा रही है.
कल से लखनऊ-चंडीगढ़ समेत तीन जोड़ी ट्रेनें बहाल :यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. रेलवे ने पूर्व में निरस्त राज्यरानी एक्सप्रेस समेत तीन जोड़ी ट्रेनों को 20 मार्च से बहाल कर दिया है. इन ट्रेनों को परिचालन कई कारणों से निरस्त किया गया था. जिन्हें सोमवार को रेलवे ने बहाल करने का फैसला लिया. ट्रेन नंबर 15011 लखनऊ जं.-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 20 से 22 मार्च तक निरस्त की गई थी, जिसको अब बहाल कर दिया गया है. इसके अलावा ट्रेन नंबर 15012 चंडीगढ़-लखनऊ जं. एक्सप्रेस रद्द थी, इसे भी बहाल कर दिया गया. यह ट्रेन चंडीगढ़ और लखनऊ जं. से तय समय से रवाना होगी. ट्रेन नंबर 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. राज्यरानी एक्सप्रेस 22 से 24 मार्च तक निरस्त ट्रेन बहाल हो गई है. यह ट्रेन मेरठ सिटी से दो घंटे लेट रवाना होगी. ट्रेन नंबर 22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस 21 से 23 मार्च तक पहले रद्द की गई थी, जिसको अब बहाल कर दिया गया. लखनऊ जं. से यह ट्रेन तय समय पर चलेगी. ट्रेन नंबर 15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 22 से 23 मार्च तक रद्द थी, जो अब बहाल हो गई है. लेकिन, काठगोदाम से ट्रेन एक घंटे लेट चलेगी. वापसी में 15043 लखनऊ जं.-काठगोदाम एक्सप्रेस 21 से 22 मार्च तक रद्द थी, जो अब बहाल हो गई. यह ट्रेन अपने तय समय से लखनऊ जं. से रवाना होगी.
22 मार्च से लखनऊ से तीन शहरों के बीच एसी बसें : होली के मौके पर यात्रियों की भीड़ से निबटने के लिए लखनऊ से तीन शहरों के बीच वॉल्वो बस सेवा की शुरूआत 22 मार्च से की जाएगी. यात्री परिवहन निगम की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सीटों की बुकिंग करा सकते हैं. लखनऊ से बनारस के लिए सुबह आठ बजे, दोपहर तीन बजे और रात 10 बजे बस रवाना होगी. लखनऊ से गोरखपुर सुबह साढ़े 10 बजे और लखनऊ से प्रयागराज सुबह 10 बजे रवाना होगी. इन बसों में सीट बुक कराने से यात्रियों को सफर में काफी सुविधा मिलेगी.
यह भी पढ़ें : ओडिशा में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव
यह भी पढ़ें : Indian Railway Warning: वंदे भारत पर पत्थर फेंके तो होगी 5 साल की सजा, 39 आरोपी गिरफ्तार