वाराणसी :कैंट रेलवे स्टेशन से गुजरते समय वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की सूचना है. दरअसल लखनऊ पटना वंदे भारत ट्रेन पर बुधवार रात चौकाघाट देलवरिया के पास धीमी रफ्तार से गुजरने के दौरान ट्रैक किनारे से ट्रेन पर पथराव किया गया. पथराव से एक डिब्बे के कई शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. पथराव की जानकारी होने पर ट्रेन के अंदर भगदड़ की स्थिति बन गई थी. यात्री दहशत में आ गए. कोच अटेंडेंट के अलर्ट करने पर ट्रेन रोक कर लोको पायलट ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ की यूनिट मौके पर पहुंची, लेकिन वहां उस समय कोई उपद्रवी नहीं मिला.
बताया जा रहा है कि लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से वाया अयोध्या होते हुए बिहार की राजधानी पटना जाने वाली 22346 वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार रात में कैंट स्टेशन पर पहुंची थी. निर्धारित समय तक ठहराव के बाद जैसे ही ट्रेन चौकाघाट ढेलवारिया के पास पहुंची तो अचानक कुछ शरारतीतत्वों ने पथराव कर दिया. जिसमें C5 कोच के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घटना के दौरान रात 8:30 बजे C5 कोच के 10, 11 और 12 नंबर की सीट पर बैठे यात्रियो ने हेल्पलाइन नम्बर पर फोन कर घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ, जीआरपी के पुलिसकर्मी पहुंचे और यात्रियों को शांत कराया.
कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि पथराव की घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है. हमलावर आरोपियों की तलाश में आसपास की इलाके खंगाले जा रहे हैं. लोगों से पूछताछ की जारी है. ट्रैक किनारे बस्ती में दबिश देकर कई लोगों से पूछताछ की गई है. साथ ही ट्रेन में सवार यात्रियों से भी जानकारी जुटाई गई है. घटनाक्रम की बारीकी से जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.