राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वनभूमि में बाउंड्री वॉल कराने पहुंचे वनकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव, रेंजर सहित 4 वनकर्मी घायल - 2 women arrested for attack

दौसा के बांदीकुई में वनभूमि में बाउंड्री वॉल कराने गए वनकर्मियों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इस हमले में 4 वनकर्मी घायल हो गए. हमले को लेकर दो महिलाओं को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है.

Stone pelting on forest workers
वनकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 6, 2024, 4:18 PM IST

दौसा. जिले के बांदीकुई में वनभूमि में बाउंड्री वॉल कराने पहुंचे वनकर्मियों पर ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ मिलकर हमला कर दिया. हमले में रेंजर सहित 4 वनकर्मी घायल हो गए. इस दौरान घायल वनकर्मियों को बांदीकुई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब क्षेत्र में खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, जिले के बांदीकुई में स्थित सत्य नगर में वन विभाग की भूमि है. जिसपर मंगलवार को वनकर्मियों ने पैमाइस करवाकर बाउंड्री वॉल का काम शुरू कर दिया था. ऐसे में वहां मौजूद एक पक्ष ने वनकर्मियों के समक्ष आपत्ति जताई. ऐसे में ग्रामीणों और वनकर्मियोंं के बीच कहासुनी शुरू हो गई. इस मामले में दो महिलाओं को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:बूंदी में वन विभाग की चौकी बनाने से उग्र हुए ग्रामीण, वनकर्मियों के साथ की मारपीट

महिलाओं के साथ मिलकर ग्रामीणों ने किया पथराव:इस दौरान ग्रामीणों और महिलाओं ने वनकर्मियों पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिसके कारण मौके पर मौजूद वनकर्मी भाग खड़े हुए. वहीं ग्रामीणों की ओर से किए गए पथराव में रेंजर जितेंद्र कुमार, फॉरेस्टर महेंद्र गुर्जर, वनरक्षक पिंकी जांगिड़, भगवानी मीणा घायल हो गए. जिन्हें बांदीकुई सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद ग्रामीणों ने बाउंड्री वॉल को भी तोड़ दिया.

पढ़ें:वनकर्मियों पर हमले के 6 आरोपी गिरफ्तार, जिला चिकित्सालय पहुंच SP ने की घायलों से मुलाकात

पुलिस को दी सूचना, लेकिन नहीं पहुंची पुलिस:वनकर्मियों के बताया कि जाब्ते के साथ वनभूमि की पैमाइश करवाकर बाउंड्री वॉल का काम करवा रहे थे. इस दौरान सत्य नगर में रहने वाले लोगों ने हमारे हम पर पथराव कर दिया. वनकर्मियों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना से पहले हमने पुलिस को भी सूचना दी थी. लेकिन पुलिस के नहीं पहुंचने से लोगों ने हम पर हमला कर दिया. मामले में बांदीकुई थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि वनकर्मियों के ऊपर हमले के मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है. वहीं वनकर्मियों पर हमले के मामले में सत्य नगर निवासी दो महिलाओं को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details