नई दिल्ली:दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना इलाके के जहांगीरपुरी ए ब्लॉक में दो गुटों मेंपथरावहुआ. लड़कों का एक गुट मंदिर के अंदर तो दूसरे ने मंदिर के बाहर से एक दूसरे पर पथराव किया. आरोपियों में कई नाबालिग भी हैं. पत्थरबाजी जहांगीरपुरी इलाके के ए ब्लॉक काली मंदिर पर हुई. पथराव उसे वक्त किया गया जब कुछ लड़के मंदिर के अंदर मौजूद थे, जिसमें दो लोग घायल भी हुए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. महिंद्रा पार्क थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये घटना सोमवार शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट की है. इस घटना को दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि जहांगीरपुरी में दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि बच्चों के दो गुटों में विवाद की वजह से ये घटना हुई है. दोनों गुट के बच्चे एक ही समुदाय के हैं. उनके बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.
मंदिर परिसर में पत्थरबाजी को लेकर पुलिस लेगी कानूनी एक्शन :इस झगड़े के बीच एक गुट के बच्चे मंदिर के अंदर चला गया तो दूसरे गुट ने बाहर से पथराव किया. पुलिस इस मामले में कानूनी एक्शन ले रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार पत्थरबाजी की असली वजह क्या थी? फिलहाल, पुलिस ने घटना से प्रभावित क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है. थाना पुलिस को अलर्ट में रहने को कहा गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है.
15 अप्रैल 2022 को हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में हुआ था पथराव :15 अप्रैल 2022 को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के दौरान पथराव की घटना हुई थी. उस समय पथराव की घटना जहांगीरपुरी में कुशल सिनेमा के पास हुई थी. उग्र लोगों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी. इस घटना में पथराव रोकने के लिए मौके पर पहुंचे कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. दिल्ली पुलिस ने बाद में सख्त कारवाई कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया था. उसके बाद जून 2022 में भी जहांगीरपुरी में पत्थरबाजी की घटनाएं हुई थी.
पत्थरबाजी की घटना का CCTV फुटेज आया सामने :दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक मंदिर के अंदर मौजूद लोगों पर पथराव किया गया है. इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है. जिसमें मंदिर के अंदर बाहर से पत्थर फेंके जा रहे हैं. इस घटना के बाद जहांगीरपुरी में भारी हंगामा और बवाल जैसी स्थिति बनी हुई है. सूत्रों के मुताबिक किसी बात को लेकर दो पक्षों में पथराव हुआ है. दोनों ही पक्ष एक ही समुदाय के है. पहले पथराव बाहर से हुआ उसके बाद मंदिर के अंदर से भी बाहर से पत्थर फेंके गए.