वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ कैंपस के बाहर रविवार की सुबह फूल मंडी व्यापारी और छात्रों के बीच भिड़ंत हो गई. मामूली विवाद से शुरू हुई कहासुनी मारपीट तक पहुंच गई. आलम यह हो गया कि दोनों पक्ष की ओर से सड़क पर पथराव शुरू हो गया. जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसमें दोनों पक्ष को चोटे भी लगी है. इसके साथ ही मौके पर मौजूद दर्जनभर बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
बता दें कि विद्यापीठ के गेट नंबर 3 के सामने फूल मंडी लगती है. जहां रविवार की सुबह कुछ कारोबारी और किसान विश्वविद्यालय परिसर की बाउंड्री वॉल के पास गाड़ी लगा रहे थे. विश्वविद्यालय के गार्ड ने दुकानदारों को बाइक लगाने से मना किया, जिस पर फूल दुकानदार और गार्ड के बीच कहासनी शुरू हो गई.
विश्वविद्यालय के छात्र और गार्ड का आरोप है कि पहले फूल कारोबारी ने गार्ड पर हमला कर दिया. उस दौरान घटना देख बड़ी संख्या में हॉस्टल के छात्र गेट पर पहुंच गए, जहां दुकानदार व छात्रों के बीच नोकझोंक हुई. फिर पत्थरबाजी शुरू हो गई. इस दौरान बाउंड्रीवाल के पास खड़ी बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं. यही नहीं गार्ड समेत कई छात्रों को चोटे भी लगी हैं. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाठी के बल पर पत्थरबाजी करने वाले लोगों को खदेड़ा और मामला शांत कराया.
मामला बढ़ता देख विश्वविद्यालय की के प्रॉक्टर समेत कई प्रोफेसर भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा. इसके साथ ही पत्थरबाजी करने वाले लोगों की तलाश भी की जा रही है. फिलहाल कैंपस में तनाव का माहौल है और पुलिस बल की तैनाती है.
विश्वविद्यालय के छात्रों ने बताया कि, हॉस्टल के बाहर सड़क पर फूल मंडी लगती है. रविवार की सुबह फूल कारोबारी अपनी दुकान लगा रहे थे जिस दौरान अपनी बाइक को विद्यापीठ के गेट पर लगा दिया जिस पर गार्ड ने गेट के आसपास बाइक लगाने से मना कर दिया.
इस पर फूल कारोबारी ने गाली गलौज करते हुए गार्ड पर हमला कर दिया, मामला बढ़ता देख बीच बचाव के लिए मौके पर छात्र पहुंचे तो कारोबारी छात्रों के साथ भी लड़ने लगे. थोड़ी देर में तीन नंबर गेट पर पथराव शुरू हो गया. आधा घंटे तक पत्थरबाजी होती रही, जिसमें कई लोगों को चोट लगी है.