जयपुर:राजधानी के खोह नागोरियान थाना इलाके में भूमि विवाद को लेकर तो पक्षों में जबरदस्त पथराव होने का मामला सामने आया है. पथराव के साथ फायरिंग की घटना भी हुई, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की. हालांकि एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर दौड़ता नजर आ रहा है. घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है, थाने से करीब 200 मीटर की दूरी पर ही जमीन विवाद को लेकर पथराव हुआ है. मामले की सूचना मिलते ही खोह नागोरियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस में हालात को काबू किया और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.
डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि खोह नागोरियां थाना इलाके के पास में बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. दोनों पक्षों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. जमीन पर कब्जा करने के लिए एक पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच आमने-सामने जमकर पथराव हुआ. लोगों का आरोप है कि फायरिंग भी की गई थी. हालांकि फायरिंग की पुष्टि नहीं हो पाई है.