राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भूमि विवाद में दो पक्षों में पथराव, पिस्टल लेकर दौड़ता नजर आया युवक, फैली दहशत - STONE PELTING IN JAIPUR

जयपुर में भूमि विवाद के चलते दो पक्षों में तनाव हो गया. दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ है.

Stone Pelting in  Jaipur
झगड़े के दौरान एक युवक के हाथ में पिस्टल दिखाई दी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2025, 8:30 PM IST

जयपुर:राजधानी के खोह नागोरियान थाना इलाके में भूमि विवाद को लेकर तो पक्षों में जबरदस्त पथराव होने का मामला सामने आया है. पथराव के साथ फायरिंग की घटना भी हुई, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की. हालांकि एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर दौड़ता नजर आ रहा है. घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है, थाने से करीब 200 मीटर की दूरी पर ही जमीन विवाद को लेकर पथराव हुआ है. मामले की सूचना मिलते ही खोह नागोरियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस में हालात को काबू किया और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि खोह नागोरियां थाना इलाके के पास में बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. दोनों पक्षों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. जमीन पर कब्जा करने के लिए एक पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच आमने-सामने जमकर पथराव हुआ. लोगों का आरोप है कि फायरिंग भी की गई थी. हालांकि फायरिंग की पुष्टि नहीं हो पाई है.

पढ़ें: नागौर के सरासनी गांव में बढ़ा विवाद, पुलिस व ग्रामीण आमने-सामने, पत्थरबाजी व आगजनी की हुई घटना

उन्होंने बताया कि फायरिंग के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है. घटना के संबंध में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर दौड़ता नजर आ रहा है. पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. घटना में अन्य लोग मौके से फरार हो गए, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की स्पेशल टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश देकर अन्य लोगों को भी पकड़ने का प्रयास कर रही है. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है. घटना में कुछ लोगों को चोटें भी लगी है, जिन्हें अस्पताल में पहुंचाया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवादित जमीन पर कोर्ट का स्टे चल रहा है. जमीन पर कब्जा करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच आमने-सामने हो गए और पथराव कर दिया. इस घटना में आसपास खड़े कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details