मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीथमपुर में रामकी संयंत्र के गेट पर पथराव, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा - STONE PELTING RAMKI PLANT GATE

पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे के निस्तारण को लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को रामकी संयंत्र के गेट पर फिर पथराव किया. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को खदेड़ दिया.

STONE PELTING AT RAMKI PLANT GATE
रामकी संयंत्र के गेट पर पर पथराव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 1:33 PM IST

Updated : Jan 4, 2025, 4:52 PM IST

इंदौर: पीथमपुर में कचरा नहीं जलाए जाने संबंधी मुख्यमंत्री के दावे के बावजूद स्थानीय लोगों को शासन-प्रशासन की बात पर यकीन नहीं है. यही वजह है कि नाराज लोग अब रामकी संयंत्र को निशाना बना रहे हैं. इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद रामकी संयंत्र के गेट पर शनिवार को फिर पथराव किया गया. स्थानीय लोगों द्वारा किए गए पथराव में संयंत्र के बाहर खड़ी गाड़ियों को नुकसान होने की खबर है.

पीथमपुर में रामकी संयंत्र के गेट पर पथराव (ETV Bharat)

वहीं पथराव के चलते पुलिस को मौके पर मौजूद लोगों को खदेड़ना पड़ा. इस घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद नायब तहसीलदार अनिता बरेठा ने दावा करते हुए कहा, "कचरे को अनलोड नहीं किया गया है ना ही जलाए जाने की तैयारी है. इसलिए लोगों को प्रशासन की बात पर यकीन करना चाहिए. लोगों को इस बात की नाराजगी है कि कचरा ट्रक से अनलोड करके यहां जलाए जाने की तैयारी थी. लेकिन कचरा अभी भी कंटेनर में ही लोड है."

पुलिस बलों ने रामकी संयंत्र के अन्य प्रमुख इलाकों में डाल रखा है डेरा

जानकारी के मुताबिक लोगों को अब भी शासन की बात पर यकीन नहीं है कि कचरा नहीं जलेगा. इसी वजह से शहर में इस तरह की अफवाह के बाद स्थानीय लोग उग्र होकर पथराव कर रहे हैं. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बलों ने रामकी संयंत्र के अलावा शहर के तमाम प्रमुख इलाकों में डेरा डाल रखा है. इधर राज्य सरकार ने फिलहाल पीथमपुर में कचरा जलाने के फैसले को टाल दिया है. मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि पीथमपुर की जन भावनाओं के अनुरूप ही इस मामले में फैसला किया जाएगा और इस स्थिति से कोर्ट को अवगत कराया जाएगा.

SDM बोले-कुछ लोग अफवाह फैला रहे
मामले में एसडीएम पीथमपुर प्रमोद सिंह गुर्जर का कहना है कि, शहर में कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि कंटेनर खोल दिए गए हैं, जबकि सभी कंटेनर सुरक्षित रखे हुए हैं. सभी लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें. सभी हालात प्रशासन के कंट्रोल में हैं. कोई अप्रिय घटना हुई है, न किसी को कोई जनहानि नहीं हुई है. जो अफवाह फैला रहे हैं उस पर चर्चा की जाएगी.''

Last Updated : Jan 4, 2025, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details