इंदौर: पीथमपुर में कचरा नहीं जलाए जाने संबंधी मुख्यमंत्री के दावे के बावजूद स्थानीय लोगों को शासन-प्रशासन की बात पर यकीन नहीं है. यही वजह है कि नाराज लोग अब रामकी संयंत्र को निशाना बना रहे हैं. इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद रामकी संयंत्र के गेट पर शनिवार को फिर पथराव किया गया. स्थानीय लोगों द्वारा किए गए पथराव में संयंत्र के बाहर खड़ी गाड़ियों को नुकसान होने की खबर है.
- यूनियन कार्बाइड का मिटेगा निशान, 40 साल बाद जहर बुझी धरती पर खिलेगा जादुई संसार
- यूनियन कार्बाइड के 'जहर' का पीथमपुर में साइड इफैक्ट, दो लोगों ने की आत्मदाह की कोशिश, हालत गंभीर
वहीं पथराव के चलते पुलिस को मौके पर मौजूद लोगों को खदेड़ना पड़ा. इस घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद नायब तहसीलदार अनिता बरेठा ने दावा करते हुए कहा, "कचरे को अनलोड नहीं किया गया है ना ही जलाए जाने की तैयारी है. इसलिए लोगों को प्रशासन की बात पर यकीन करना चाहिए. लोगों को इस बात की नाराजगी है कि कचरा ट्रक से अनलोड करके यहां जलाए जाने की तैयारी थी. लेकिन कचरा अभी भी कंटेनर में ही लोड है."