नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की को तीन बार बेचने की कोशिश की गई थी. इतना ही नहीं, कार को नागालैंड भेजने की भी तैयारी थी. दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद कुछ नई जानकारियां भी शेयर की हैं.
बता दें कि दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक सर्विस सेंटर से चोरी हो गई थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कार 19 मार्च को चोरी हुई थी, जब इसे सर्विस सेंटर लाया गया था. चालक जोगिंदर सिंह ने कार चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन का पता लगाने के लिए जांच शुरू की. पुलिस ने हरदोई निवासी शिवांश त्रिपाठी व दो अन्य रिसीवरों को गिरफ्तार किया गया है. रिसीवरों की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी सलीम और सीतापुर निवासी रईस उर्फ पप्पू के रूप में हुई है.
तीन बार बेची गई फिर बनारस ले गए
पूछताछ में पता चला कि फरीदाबाद के बड़खल निवासी शाहिद और दिल्ली के चंदन होला निवासी उसके दामाद फारुक ने मिलकर कार चोरी की थी. शाहिद ने कार सलीम को बेच दी थी. शिवांश त्रिपाठी की निशानदेही पर लखीमपुर खीरी में छापा मारकर सलीम को पकड़ा गया था. सलीम ने पुलिस को बताया कि उसने कार को मोहम्मद रईस को बेचा था. रईस को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कार अमरोहा के फुरकान को बेची थी. बाद में, दिल्ली पुलिस को कार बनारस में पार्किंग से मिली थी.