पलामूः 27 नवंबर 1986 एवं 1991 में पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के पंचमुखी मंदिर में चोरी की घटना हुई थी. मंदिर से भगवान कुबेर एवं द्वारपाल जय और विजय की मूर्ति चोरी हुई थी. कुबेर के मूर्ति बरामद होने के बाद वापस मंदिर में पहुंच गया लेकिन जय और विजय की मूर्ति आज भी बिश्रामपुर थाना के मालखाना में पड़ी हुई है.
1987 के अंतिम महीने में जय और विजय की मूर्ति को बरामद किया गया था लेकिन आज तक यह थाना के मालखाना में पड़े हुए हैं. जय और विजय की मूर्ति को लेकर पंचमुखी मंदिर के पुजारी अच्युतानंद पांडेय बताते हैं कि लंबा वक्त बीत जाने के बाद मूर्तियों का अभिलेख नहीं मिल पा रहा है. लंबे समय से इसके लिए प्रयास किया जा रहे हैं. कानूनी प्रक्रिया के दौरान उनसे यह कहा भी गया था कि वह मंदिर के पुजारी हैं इस बात को साबित करना होगा.
1872 में बनाई गई थी मंदिर, यहां सजता था राम दरबार
1872 में बिश्रामपुर के राजमाता हीरानाथ कुंवर ने पंचमुखी मंदिर का निर्माण करवाया था. मंदिर में अष्टधातु से निर्मित मूर्तियों की स्थापना की गई थी. इस मंदिर का ऐतिहासिक महत्व रहा है और दूर-दूर से लोग पूजा करने के लिए पहुंचते हैं. बिश्रामपुर राज परिवार के रागिनी सिंह बताती है चोरी की घटना के बाद एफआईआर करवाया गया था, मूर्तियों को वापस लाने के लिए लंबे वक्त से प्रयास किया जा रहा है. प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन नही था. यह हमारी पुश्तैनी मंदिर है, राज परिवार ही देखभाल करता है. प्रयास किया जा रहे हैं लेकिन सफलता नहीं मिली है.
चोरी करने वालों की हो चुकी है मौत, चोर की पत्नी ने खोला था राज