कुचामनसिटी: नावासिटी उपखंड के एक गांव में करीब एक माह पहले जंगल में मिले शव व ब्लांइड मर्डर मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार पोती पर सौतेले पिता की गलत नजर थी. इससे नाराज दादा ने एक साथी के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी.
एसपी हनुमानप्रसाद मीणा ने नावां थाने में रविवार को बताया कि गत 26 सितंबर को जाबदीनगर के जंगल में एक शव मिला था. इस पर मृतक के पिता ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी थी. पुलिस ने करीब 50 से अधिक सीसीटीवी खंगाले व चरवाहों, मजदूरों से पूछताछ की. इसके बाद मुलजिम को जंगलों से दस्तयाब किया व पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. रिपोर्ट में मृतक के पिता ने बताया कि उसका पुत्र अपनी पत्नी के साथ थाना क्षेत्र में डेरे पर रहता था. जिसकी लाश जंगल में मिली. पुलिस द्वारा अनुसंधान के दौरान सामने आया कि मृतक के साथ जो उसकी दूसरी पत्नी थी, उसके पहले से ही तीन संतान थी. मृतक की सौतेली पुत्री पर गलत नजर थी. वह उसके साथ अवैध संबंध बनाता था और पत्नी से मारपीट करता था.