कानपुर : जिले में नौ साल की बच्ची की पीट-पीटकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बच्ची को उसकी सौतेली मां ने ही बेरहमी से मार डाला. इसके बाद बच्ची का शव छत पर रखे कबाड़ में छिपा दिया. इसकी भनक गांववालों को हो गई और सैकड़ों लोग जमा हो गए. पुलिस ने आरोपी सौतेली मां को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
घटना शनिवार देर शाम अरौल थाना क्षेत्र के गजना गांव की है. यहां के निवासी अनीस ने फरजाना से दूसरी शादी की है. पहली पत्नी से एक 9 साल की बेटी है. बताते हैं कि उसकी सोतेली मां फरजाना ने बच्ची को किसी बात पर बेरहमी से पीट दिया. इससे बच्ची की मौत हो गई. इसके बाद उसका शव छत पर रखे कबाड़ में छिपा दिया. गांववालों के मुताबिक बच्ची का शव रात में ठिकाने लगाने की प्लानिंग की गई थी. हालांकि इससे पहले ही गांव के लोगों को इसकी खबर हो गई. सैकड़ों लोग फरजाना के घर पहुंच गए. वहां घर की छत पर पहुंचे तो कबाड़ के बीच बच्ची पड़ी मिली. इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और बच्ची को लेकर सीएचसी बिल्हौर पहुंचे. यहां से उसे हैलट ले गए. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची की मौत पहले ही हो चुकी थी.