उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सौतेली मां ने नौ साल की बच्ची को पीट-पीटकर मार डाला, छत पर कबाड़ में छिपाया शव - Kanpur step mother and child murder

कानपुर में नौ साल की बच्ची की उसकी सौतेली मां ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. बच्ची का शव घर की छत पर रखे कबाड़ में मिला.

ि्
ि्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 10:53 AM IST

सौतेली मां ने नौ साल की बच्ची को पीट-पीटकर मार डाला.

कानपुर : जिले में नौ साल की बच्ची की पीट-पीटकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बच्ची को उसकी सौतेली मां ने ही बेरहमी से मार डाला. इसके बाद बच्ची का शव छत पर रखे कबाड़ में छिपा दिया. इसकी भनक गांववालों को हो गई और सैकड़ों लोग जमा हो गए. पुलिस ने आरोपी सौतेली मां को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

घटना शनिवार देर शाम अरौल थाना क्षेत्र के गजना गांव की है. यहां के निवासी अनीस ने फरजाना से दूसरी शादी की है. पहली पत्नी से एक 9 साल की बेटी है. बताते हैं कि उसकी सोतेली मां फरजाना ने बच्ची को किसी बात पर बेरहमी से पीट दिया. इससे बच्ची की मौत हो गई. इसके बाद उसका शव छत पर रखे कबाड़ में छिपा दिया. गांववालों के मुताबिक बच्ची का शव रात में ठिकाने लगाने की प्लानिंग की गई थी. हालांकि इससे पहले ही गांव के लोगों को इसकी खबर हो गई. सैकड़ों लोग फरजाना के घर पहुंच गए. वहां घर की छत पर पहुंचे तो कबाड़ के बीच बच्ची पड़ी मिली. इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और बच्ची को लेकर सीएचसी बिल्हौर पहुंचे. यहां से उसे हैलट ले गए. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची की मौत पहले ही हो चुकी थी.

इस मामले में बिल्हौर एसीपी अजय त्रिवेदी का कहना है कि प्रभारी निरीक्षक अरौल ने घटना की सूचना दी थी. पुलिस के मुताबिक सोतेली मां फरजाना ने बच्ची को पीट-पीटकर घायल कर दिया था. वह डरकर कबाड़ मे छिप गई थी. जहां पड़ोसियों ने यह देखा तो 112 पर फोन किया. हालांकि घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें गांव के लोग आरोपी के घर की छत पर से बच्ची को निकालते दिखे. पुलिस ने सौतेली मां को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. वहीं इस घटना से गांव के लोगों में काफी आक्रोश दिखा.

यह भी पढ़ें : पत्नी से विवाद के बाद युवक ने की आत्महत्या, पहले प्रयास में पुलिस ने बचाया, कुछ घंटे बाद घर पहुंच दे दी जान

यह भी पढ़ें : छोटे भाई की जगह परीक्षा दे रहा था सिपाही, ऐसे आया पकड़ में

ABOUT THE AUTHOR

...view details