अलीगढ़:जिले की इगलास पुलिस, स्वॉट और सर्विलांस टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 75 हजार के इनामी बदमाश रवि को अरेस्ट करने में सफलता पाई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रवि पर यूपी, अलीगढ़ और राजस्थान पुलिस ने कुल 75 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
पुलिस ने उसके कब्जे से 4,68,500 रुपये नगद, एक तमंचा, कारतूस, एक मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गयी बाइक बरामद की. हाल ही में बदमाश ने राजस्थान में एक ज्वेलरी शॉप पर 80 लाख रुपये की लूट की थी.
पुलिस ने रोका, तो झोंका फायर:इगलास पुलिस और स्वॉट टीम को बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि स्टील फैक्ट्री लूटकांड में शामिल अभियुक्त रवि किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस ने जब गोरई रोड के अमरपुर धाना के पास बंद भट्टे के नजदीक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली रवि के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया.
यूपी-राजस्थान में दर्जनभर मुकदमे:क्षेत्राधिकारी इगलास भंवरे दीक्षा अरुण ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश रवि के खिलाफ अलीगढ़ और राजस्थान समेत कई जिलों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह संगठित गिरोह का हिस्सा है. वो हाई-प्रोफाइल लूटपाट और संगठित अपराधों में लिप्त रहा है. पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है.