नई दिल्ली:दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर शनिवार को मतदान शुरू हो चुके हैं. वोटिंग शुरू होने से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक एक्स पोस्ट पर तीखा जवाब दिया है. मुख्यमंत्री ने पार्टी की मंत्री आतिशी के एक्स पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था कि, "ये चौंकाने वाली बात है. चुनाव आयोग को दिल्ली में सुचारू मतदान सुनिश्चित करना चाहिए." इसपर उपराज्यपाल ने कहा, "आदत ही बना ली है आप ने तो ऐ केजरीवाल साहब, जिस हाल मे रहना, बस रोते हुए रहना!"
ये है पूरा मामला?
दरअसल, आप नेता आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट कर एलजी वीके सक्सेना को टैग करते हुए आरोप लगाया था कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने पुलिस को निर्देश दिया है कि जहां इंडिया गठबंधन के वोटर भारी संख्या में हैं, वहां पर वोटिंग धीरे करवानी है ताकि लोगों को वोट डालने में दिक़्क़त हो. आतिशी का आरोप है कि "प्रशासन द्वारा भाजपा को जिताने का ऐसा कोई भी प्रयास गैर-कानूनी, गैर-लोकतांत्रिक और गैर-संवैधानिक है और मैं उम्मीद करती हूं कि चुनाव आयोग इसपर संज्ञान लेगा, और ऐसे किसी भी प्रयास पर रोक लगाएगा."
आतिशी द्वारा लगाए गए आरोपों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, "चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए."