दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'जिस हाल में रहना, बस रोते हुए रहना', CM केजरीवाल के आरोपों पर भड़के LG - LG angry over Kejriwal allegations - LG ANGRY OVER KEJRIWAL ALLEGATIONS

LG angry over Kejriwal allegations: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक एक्स पोस्ट पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री ने पार्टी की मंत्री आतिशी के एक्स पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था, "ये चौंकाने वाली बात है. चुनाव आयोग को दिल्ली में सुचारू मतदान सुनिश्चित करना चाहिए." इसपर उपराज्यपाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 25, 2024, 7:20 AM IST

नई दिल्ली:द‍िल्‍ली की सात लोकसभा सीटों पर शनिवार को मतदान शुरू हो चुके हैं. वोटिंग शुरू होने से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक एक्स पोस्ट पर तीखा जवाब दिया है. मुख्यमंत्री ने पार्टी की मंत्री आतिशी के एक्स पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था कि, "ये चौंकाने वाली बात है. चुनाव आयोग को दिल्ली में सुचारू मतदान सुनिश्चित करना चाहिए." इसपर उपराज्यपाल ने कहा, "आदत ही बना ली है आप ने तो ऐ केजरीवाल साहब, जिस हाल मे रहना, बस रोते हुए रहना!"

ये है पूरा मामला?

दरअसल, आप नेता आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट कर एलजी वीके सक्सेना को टैग करते हुए आरोप लगाया था कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने पुलिस को निर्देश दिया है कि जहां इंडिया गठबंधन के वोटर भारी संख्या में हैं, वहां पर वोटिंग धीरे करवानी है ताकि लोगों को वोट डालने में दिक़्क़त हो. आतिशी का आरोप है कि "प्रशासन द्वारा भाजपा को जिताने का ऐसा कोई भी प्रयास गैर-कानूनी, गैर-लोकतांत्रिक और गैर-संवैधानिक है और मैं उम्मीद करती हूं कि चुनाव आयोग इसपर संज्ञान लेगा, और ऐसे किसी भी प्रयास पर रोक लगाएगा."

आतिशी द्वारा लगाए गए आरोपों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, "चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए."

इसपर उपराज्यपाल ने कड़ा रुख अपनाते हुए जवाब दिया कि “आदत ही बना ली है आप ने तो ऐ केजरीवाल साहब, जिस हाल मे रहना, बस रोते हुए रहना!” आगे उपराज्यपाल ने लिखा, “मैंने आपके द्वारा समर्थित एक मंत्री द्वारा एक संवैधानिक प्राधिकारी के खिलाफ चुनाव से ठीक पहले दिए गए इस अनुचित बयान पर कड़ा रुख अपनाया है.”

यह भी पढ़ें-वोट‍िंग से कुछ घंटे पहले AAP नेता ने दिल्‍ली LG पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- द‍िल्‍ली पुल‍िस को धीमी वोट‍िंग कराने के आदेश

राज निवास के सूत्रों के मुताबिक ऐसी जानकारी मिली थी कि अंतरिम जमानत पर एक जून तक जेल से रिहा अरविंद केजरीवाल के आदेश पर बिजली तथा जल मंत्री अतिशी मर्लेना ने बिजली कंपनियों तथा दिल्ली जल बोर्ड को निर्देश दिये हैं कि आज रात और और कल दिन भर सभी इलाकों में जानबूझ कर बिजली काटी जाये और पानी की सप्लाई न की जाये ताकी दिल्लीवासी परेशान हों.

सूत्रों के मुताबिक उपराज्यपाल ने केजरीवाल के इस आदेश को न मानने के लिये कहा है. ये भी जानकारी प्राप्त हुई है कि केजरीवाल ऐसा इसलिये कर रहे हैं ताकी आदतन केंद्र सरकार पर दोषारोपण कर दिल्ली वासियों को भ्रमित और ठग सकें.

यह भी पढ़ें-पश्चिमी दिल्ली में बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया हंगामा, कहा- 4 घंटे के लिए पॉवर कट

ABOUT THE AUTHOR

...view details