छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साल 2024 में छत्तीसगढ़ पर्यटन का हाल, जानिए पर्यटकों को कितना लुभा पाए टूरिस्ट प्लेस - CHHATTISGARH TOURISM

छत्तीसगढ़ पर्यटन के नक्शे में भी अपनी पहचान बना रहा है.यहां पर कई टूरिस्ट प्लेस हैं जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.

Chhattisgarh tourism
छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने बनाए हैं रिसॉर्ट (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 24, 2024, 2:52 PM IST

Updated : Dec 24, 2024, 6:26 PM IST

रायपुर :देश और दुनिया में छत्तीसगढ़ की अपनी एक अलग पहचान बन गई है. छत्तीसगढ़ में पर्यटन विभाग ने 14 रिसॉर्ट बनाए हैं. जहां पर घरेलू और विदेशी पर्यटक लगातार घूमने के लिए आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. बात अगर 2023 और 24 की करें तो साल 2023 में घरेलू पर्यटकों की संख्या 2 करोड़ 50 लाख थी. विदेशी पर्यटकों की संख्या लगभग 1000 थी. साल 2024 में घरेलू पर्यटकों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 75 लाख में पहुंच गई है. विदेशी पर्यटकों की बात करें तो यह आंकड़ा डबल हो गया है. विदेशी पर्यटकों की संख्या 2000 पर पहुंच गई है. पर्यटन स्थल जाने के लिए टूर एंड ट्रेवल्स संचालकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. साल 2023 में 15% टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक हुआ करते थे, जो बढ़कर 40 से 45% हो गए हैं.



पर्यटन स्थलों में बढ़े टूरिस्ट :रॉयल टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक सैय्यद अनवर अली ने बताया कि छत्तीसगढ़ में लक्जरी बसों के साथ ही अन्य दूसरी बसों के आ जाने के कारण पर्यटकों का आना-जाना भी पर्यटन स्थलों में बढ़ गया है. पर्यटन को लेकर पर्यटकों में भी उत्साह दिख रहा है. छत्तीसगढ़ में कई ऐसे टूरिस्ट प्लेस हैं, जहां पर लोग हर साल जाते हैं. इसके साथ ही दूसरे राज्य भी पर्यटन के लिए लोगों में दिलचस्पी दिखाई दे रही है.

छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने बनाए हैं रिसॉर्ट (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
छत्तीसगढ़ घूमने के लिए उमड़ रहे सैलानी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
ट्रेवल एजेंसी में भी हुई बढ़ोतरी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

खासतौर पर छुट्टी के मौके पर 40% लोग तीर्थ स्थान पिकनिक पार्टी के साथ ही पर्यटन के लिए निकलते हैं. पूरे छत्तीसगढ़ में टूर एंड ट्रेवल्स के 10 से 15% बस ऑपरेटर हुआ करते थे, जो साल 2024 में बढ़कर 40 से 45% बस ऑपरेटर टूर एंड ट्रेवल्स का काम कर रहे हैं- सैय्यद अनवर, संचालक, ट्रेवल एजेंसी

साल 2024 में छत्तीसगढ़ पर्यटन का हाल (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
बस्तर में है घूमने की कई जगह (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

वहीं पर्यटन विभाग ने भी इस बात की पुष्टि की है कि छ्त्तीसगढ़ में टूरिस्टों के आने का सिलसिला बढ़ा है.घरेलू के साथ विदेशी पर्यटक भी यहां घूमने के लिए आ रहे हैं. साल दर साल प्रदेश की खूबसूरत जगहों को देखने के लिए लोग प्रदेश में आ रहे हैं.

साल 2023 में विदेशी पर्यटकों की संख्या 1000 थी जो साल 2024 में बढ़कर 2000 के आसपास पहुंच गई है. वहीं डोमेस्टिक पर्यटकों की बात की जाए तो यह आंकड़ा साल 2023 में 2 करोड़ 50 लाख था, जो साल 2024 में बढ़कर 2 करोड़ 75 लाख पर पहुंच गया है. यह आंकड़ा केवल छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल का है इसमें प्राइवेट होटल और रिसॉर्ट शामिल नहीं है. स्थानीय सरकार के द्वारा साल 2024 में ही पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है- अनुराधा दुबे, जनसंपर्क अधिकारी, पर्यटन विभाग

साल पर्यटकों की संख्या
जनवरी 2024- सितंबर 2024 घरेलू पर्यटक- 22387596
जनवरी 2024- सितंबर 2024 विदेशी पर्यटक- 2865
कुल पर्यटक 22390461

2024 में कितने आए पर्यटक :जनवरी 2024 से लेकर सितंबर 2024 तक घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. जनवरी 2024 से लेकर सितंबर 2024 तक घरेलू पर्यटकों की संख्या जहां 2 करोड़ 23 लाख 87 हजार 596 रही.वहीं विदेशी पर्यटकों की संख्या 2 हजार 865 है. जनवरी 2024 से सितंबर 2024 तक घरेलू और विदेशी पर्यटकों की कुल संख्या 2 करोड़ 23 लाख 90 हजार 461 है.जो पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा है.



न्यू ईयर में बस्तर है फुल ऑन मस्ती के लिए बेस्ट डेस्टीनेशन
कोरबा के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस बुका पहुंचे सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश, जल विहार का लिया आनंद
घूमने चलिए छत्तीसगढ़ के बेस्ट डेस्टिनेशन, चित्रकोट और राजिम है सबसे खास


Last Updated : Dec 24, 2024, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details