रायपुर :देश और दुनिया में छत्तीसगढ़ की अपनी एक अलग पहचान बन गई है. छत्तीसगढ़ में पर्यटन विभाग ने 14 रिसॉर्ट बनाए हैं. जहां पर घरेलू और विदेशी पर्यटक लगातार घूमने के लिए आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. बात अगर 2023 और 24 की करें तो साल 2023 में घरेलू पर्यटकों की संख्या 2 करोड़ 50 लाख थी. विदेशी पर्यटकों की संख्या लगभग 1000 थी. साल 2024 में घरेलू पर्यटकों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 75 लाख में पहुंच गई है. विदेशी पर्यटकों की बात करें तो यह आंकड़ा डबल हो गया है. विदेशी पर्यटकों की संख्या 2000 पर पहुंच गई है. पर्यटन स्थल जाने के लिए टूर एंड ट्रेवल्स संचालकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. साल 2023 में 15% टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक हुआ करते थे, जो बढ़कर 40 से 45% हो गए हैं.
पर्यटन स्थलों में बढ़े टूरिस्ट :रॉयल टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक सैय्यद अनवर अली ने बताया कि छत्तीसगढ़ में लक्जरी बसों के साथ ही अन्य दूसरी बसों के आ जाने के कारण पर्यटकों का आना-जाना भी पर्यटन स्थलों में बढ़ गया है. पर्यटन को लेकर पर्यटकों में भी उत्साह दिख रहा है. छत्तीसगढ़ में कई ऐसे टूरिस्ट प्लेस हैं, जहां पर लोग हर साल जाते हैं. इसके साथ ही दूसरे राज्य भी पर्यटन के लिए लोगों में दिलचस्पी दिखाई दे रही है.
खासतौर पर छुट्टी के मौके पर 40% लोग तीर्थ स्थान पिकनिक पार्टी के साथ ही पर्यटन के लिए निकलते हैं. पूरे छत्तीसगढ़ में टूर एंड ट्रेवल्स के 10 से 15% बस ऑपरेटर हुआ करते थे, जो साल 2024 में बढ़कर 40 से 45% बस ऑपरेटर टूर एंड ट्रेवल्स का काम कर रहे हैं- सैय्यद अनवर, संचालक, ट्रेवल एजेंसी
वहीं पर्यटन विभाग ने भी इस बात की पुष्टि की है कि छ्त्तीसगढ़ में टूरिस्टों के आने का सिलसिला बढ़ा है.घरेलू के साथ विदेशी पर्यटक भी यहां घूमने के लिए आ रहे हैं. साल दर साल प्रदेश की खूबसूरत जगहों को देखने के लिए लोग प्रदेश में आ रहे हैं.