राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल: 19 थानों के थाना प्रभारी बदले, 52 एएसआई और 90 हैड कांस्टेबलों की भी की बदली - TRANSFERS IN DAUSA POLICE

दौसा पुलिस के 19 थाना प्रभारियों को बदला गया है. तबादला सूची में 52 एएसआई और 90 हैड कांस्टेबलों के नाम भी शामिल हैं.

SP Ranjita Sharma
एसपी रंजिता शर्मा (ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2025, 10:37 PM IST

दौसा:दौसा पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल करते हुए तबादलों की बड़ी लिस्ट जारी की गई है. जिसमें कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है. वहीं 52 एएसआई, 90 हैड कांस्टेबलों और 448 कांस्टेबलों की बदली की है. थाना प्रभारियों की लिस्ट में 10 इंस्पेक्टर और 9 सब इंस्पेक्टरों को शामिल किया है.

एसपी रंजिता शर्मा द्वारा जारी की गई लिस्ट में इंस्पेक्टर प्रेमचन्द को बांदीकुई से दौसा महिला थाना, सुरेश कुमार को मानपुर से अपराध शाखा हाजा, आयुक्तालय जोधपुर से स्थानांतरण होकर आए सतीश कुमार को मानपुर थाना, झुंझनू जिले से आए अशोक चौधरी को सिकंदरा थाना, आयुक्तालय जयपुर से आए सुधीर कुमार को थाना कोतवाली किया गया है. आयुक्तालय जयपुर से आए जहीर अब्बास को थाना बांदीकुई, भिवाड़ी से आए कमलेश मीना को मंडावर, अलवर जिले से आए राजेंद्र मीना को महुआ, खैरथल- तिजारा से आए श्रीकिशन मीना को लालसोट और जयपुर आयुक्तालय से स्थानांतरण होकर आए संजय पुनिया को साइबर थाना दौसा की कमान सौंपी है.

पढ़ें:Rajasthan: SP और IG नहीं कर सकेंगे पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर, DGP ने दी हिदायत - डीजीपी ने दी हिदायत

9 सब इंस्पेक्टरों की हुई बदली: वहीं एसपी ने 9 सब इंस्पेक्टरों का भी तबादला किया है. जिनमें उप निरीक्षक घासीराम को बैजूपाड़ा से मंडावरी, हनुमान सहाय को बालाहेड़ी से पापड़दा, जन्मेजराम को पुलिस लाइन से थाना बैजूपाड़ा, भिवाड़ी से स्थानांतरण होकर आए भगवान सहाय को थाना बालाहेड़ी, खैरथल-तिजारा से आए रामकंवार को लवाण लगाया है. भिवाड़ी से आए रविन्द्र चौधरी को सदर थाना, मालीराम को थाना पापड़दा से पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सुनील टांक को लवाण से थाना झांपदा और जयपुर ग्रामीण से स्थानांतरण होकर दौसा आए रजत खींची को राहुवास थाना प्रभारी लगाया है. वहीं 52 एएसआई, 90 हैड कांस्टेबल और 448 कांस्टेबलों को इधर से उधर किया है. जिसमें दुब्बी और गीजगढ़ चौकी के प्रभारी भी बदले गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details