दौसा:दौसा पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल करते हुए तबादलों की बड़ी लिस्ट जारी की गई है. जिसमें कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है. वहीं 52 एएसआई, 90 हैड कांस्टेबलों और 448 कांस्टेबलों की बदली की है. थाना प्रभारियों की लिस्ट में 10 इंस्पेक्टर और 9 सब इंस्पेक्टरों को शामिल किया है.
एसपी रंजिता शर्मा द्वारा जारी की गई लिस्ट में इंस्पेक्टर प्रेमचन्द को बांदीकुई से दौसा महिला थाना, सुरेश कुमार को मानपुर से अपराध शाखा हाजा, आयुक्तालय जोधपुर से स्थानांतरण होकर आए सतीश कुमार को मानपुर थाना, झुंझनू जिले से आए अशोक चौधरी को सिकंदरा थाना, आयुक्तालय जयपुर से आए सुधीर कुमार को थाना कोतवाली किया गया है. आयुक्तालय जयपुर से आए जहीर अब्बास को थाना बांदीकुई, भिवाड़ी से आए कमलेश मीना को मंडावर, अलवर जिले से आए राजेंद्र मीना को महुआ, खैरथल- तिजारा से आए श्रीकिशन मीना को लालसोट और जयपुर आयुक्तालय से स्थानांतरण होकर आए संजय पुनिया को साइबर थाना दौसा की कमान सौंपी है.