झारखंड

jharkhand

सीजीएल परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला, शुक्रवार और शनिवार को पूरे राज्य में बंद रहेगी इंटरनेट सेवा - CGL Exams internet suspension

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 6 hours ago

Updated : 6 hours ago

State Home department, prison and Disaster Management issue announce suspension of internet. सीजीएल परीक्षा को लेकर राज्य सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. राज्य में परिक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा बन्द करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

रांची छझारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल) के लिए झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 21 और 22 सितंबर को परीक्षा के समय सुबह 8:00 बजे से 1:30 बजे तक पूरे राज्य में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। यह फैसला परीक्षा को निष्पक्ष और कदाचार मुक्त बनाने के लिए लिया गया है ¹।

आदेश की कॉपी में इस बात का जिक्र किया गया है कि 21 और 22 सितंबर को राज्य के सभी 24 जिलों में 823 परीक्षा केंद्रों पर अनुमानन 6,40 000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों के लिए महत्वपूर्ण रिक्त पद भरे जाने हैं। लिहाजा राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि यह परीक्षा निष्पक्ष और कदाचार मुक्त संपन्न हो।

पूर्व में आयोजित परीक्षाओं के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा की गई हरकत को देखते हुए सरकार को अंदेशा है कि वैसे तत्व मोबाइल एप्लीकेशंस और सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर परीक्षा की निष्पक्षता को प्रभावित कर सकते हैं। आशंका इस बात की भी है कि इस दौरान असामाजिक तत्व कई तरह के अफवाह भी फैला सकते हैं। परिक्षा के दौरान वॉइस कॉल और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी सेवा बहाल रहेगी।

प्रधान सचिव ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन होने पर भारतीय न्याय संहिता और इंडियन टेलीग्राफ एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढें-

https://www.etvbharat.com/hi/!state/jssc-cgl-exam-question-papers-monitored-through-cctv-jharkhand-dgp-anurag-gupta-issued-orders-jharkhand-news-jhs24092007238

Last Updated : 6 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details