रांची:झारखंड में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल) के लिए झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. 21 और 22 सितंबर को परीक्षा के समय सुबह 8:00 बजे से 1:30 बजे तक पूरे राज्य में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. यह फैसला परीक्षा को निष्पक्ष और कदाचार मुक्त बनाने के लिए लिया गया है.
आदेश की कॉपी में इस बात का जिक्र किया गया है कि 21 और 22 सितंबर को राज्य के सभी 24 जिलों में 823 परीक्षा केंद्रों पर करीब 6 लाख 40 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों के लिए महत्वपूर्ण रिक्त पद भरे जाने हैं. लिहाजा राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि यह परीक्षा निष्पक्ष और कदाचारमुक्त संपन्न हो.
इससे पहले आयोजित परीक्षाओं के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा की गई हरकत को देखते हुए सरकार को आशंका है कि वैसे तत्व मोबाइल एप्लीकेशन और सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर परीक्षा की निष्पक्षता को प्रभावित कर सकते हैं. आशंका इस बात की भी है कि इस दौरान असामाजिक तत्व कई तरह के अफवाह भी फैला सकते हैं. परीक्षा के दौरान वॉइस कॉल और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी सेवा बहाल रहेगी.