उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राइंका रामनगर में नमाज के लिए छुट्टी मामले ने पकड़ा तूल, वीएचपी की शिक्षकों को राजनीति नहीं करने की सलाह - LEAVE FOR NAMAZ IN RAMNAGAR

वीएचपी के प्रदेश मंत्री यशपाल राजहंस ने कहा विद्यालय को राजनीति का अखाड़ा न बनाएं शिक्षक

LEAVE FOR NAMAZ IN RAMNAGAR
रामनगर राइंका नमाज के लिए छुट्टी मामला (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 27, 2024, 9:53 AM IST

रामनगर: नैनीताल के रामनगर में एक ओर जहां शिक्षक के निलंबन मामले ने तूल पकड़ा हुआ है, वहीं विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश मंत्री ने कहा कि विद्या के मंदिर को शिक्षक राजनीति का अखाड़ा ना बनाएं. मामला रामनगर इंटर कॉलेज खताड़ी में बीते शुक्रवार (20 दिसंबर) के दिन छात्रों को कथित रूप से नमाज के लिए कुछ घंटों की छुट्टी दिए जाने से जुड़ा है.

राइंका रामनगर में नमाज के लिए छुट्टी ने पकड़ा तूल: बता दें कि रामनगर में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में शुक्रवार के दिन विशेष समुदाय के बच्चों को नमाज पढ़ने के लिए दी गई छुट्टी देने के आरोप लगे थे. हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद इस मामले में अधिकारियों द्वारा शिक्षक को निलंबित किया जा चुका है. इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक तिलक चंद्र जोशी से स्पष्टीकरण मांगा था, जिसे निदेशालय भेजा गया था. इसके बाद अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा मुकुल सती द्वारा जारी आदेश में शिक्षक तिलक चंद्र को निलंबित किया गया था और उनको मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल कार्यालय से अटैच किया था.

वहीं, विभाग की इस कार्रवाई के विरोध में शिक्षक भी अब आंदोलन पर उतर गए हैं. शिक्षकों ने इस मामले में निलंबन की कार्रवाई को वापस लेने के साथ ही विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सूरज चौधरी की गिरफ्तारी की मांग की है.

विहिप ने की ये मांग: उधर इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश मंत्री यशपाल राजहंस ने कहा कि जिस प्रकार से स्कूलों में बच्चों के साथ दोहरी नीति अपना कर नियमों की अनदेखी की जा रही है, इसे सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब सरकार और अधिकारियों का ऐसा कोई आदेश नहीं है, तो इस स्कूल में विशेष समुदाय के बच्चों को नमाज पढ़ने के लिए छुट्टी क्यों दी गई. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो स्कूलों में पढ़ने वाले हमारे सनातनियों के बच्चों को भी मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए छुट्टी दी जाए. इसके लिए वह अब सरकार से मांग करेंगे.

षडयंत्रकारियों पर शिक्षकों को भड़काने का आरोप: वहीं उन्होंने विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता सूरज चौधरी की गिरफ्तारी किए जाने की मांग को पूरी तरह गलत बताते हुए कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र में सनातन विरोधी गतिविधियां होंगी तो कार्यकर्ता इसका विरोध करेंगे. कार्यकर्ता पर शिक्षकों ने जो आरोप लगाए हैं, वह गलत हैं. कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे इस बात का सबूत हैं. उन्होंने कहा कि हम शिक्षकों का सम्मान करते हैं, लेकिन कुछ षड्यंत्रकारी लोग इस मामले को दूसरी दिशा में ले जाकर शिक्षकों को भड़काने का काम कर रहे हैं.

बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ मंजूर नहीं: यशपाल राजहंस ने कहा कि वर्तमान में बोर्ड की परीक्षाएं संचालित होने वाली हैं. ऐसे में इस प्रकार के कृत्य किया जाना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा. उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा का मंदिर है, इसलिए इसे राजनीति का अखाड़ा ना बनाया जाए. इसके खिलाफ संगठन आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा.
ये भी पढ़ें:रामनगर में टीचर के निलंबन पर शिक्षक संघ आक्रोशित, दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम, जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details