झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोपीनाथपुर घटना पर JMM सांसद का बीजेपी पर हमला, कहा- सारी व्यवस्थाएं केंद्र के अधीन, तो घुसपैठियों की जांच क्यों नहीं? - Gopinathpur Attack Case - GOPINATHPUR ATTACK CASE

Gopinathpur Attack. गोपीनाथपुर गांव पर हुए हमले के मामले में सांसद विजय हांसदा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ धर्म के आधार पर राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रही है. सारी व्यवस्थाएं केंद्र सरकार के अधीन है, फिर भी घुसपैठियों की जांच नहीं हो रही है.

statement-of-mp-vijay-hansda-in-the-case-of-attack-on-gopinathpur-village
सांसद विजय हांसदा ग्रामीणों से बातचीत करते हुए (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 22, 2024, 4:21 PM IST

पाकुड़: झारखंड एवं पश्चिम बंगाल की सीमा पर दो गुटों के बीच हुए विवाद अब राजनीतिक रूप लेने लगा है. इस बीच शनिवार को झामुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष सह स्थानीय सांसद विजय हांसदा गोपीनाथपुर गांव पहुंचे. जहां गांव के लोगों से मुलाकात की और सभी की समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान सांसद ने लोगों से आपसी भाईचारे के साथ मिलकर रहने की बात कही. उन्होंने विवाद के दौरान ग्रामीणों को हुए नुकसान का जायजा लिया और उन्हें आर्थिक मदद दिलाने के साथ ही सरकारी स्तर से पूरा मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया.

गोपीनाथपुर घटना को लेकर सांसद का बयान (ETV BHARAT)

वहीं, बैठक के दौरान गोपीनाथपुर के ग्रामीणों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से तत्काल गांव से पुलिस नहीं हटाने और गांव में पुलिस पिकेट स्थापित करवाने की मांग की. इस पर सांसद ने आश्वासन दिया कि फिलहाल प्रशासन गांव के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस सुरक्षा बल को नहीं हटाएगा और जहां तक ​​गांव में पिकेट लगाने की बात है तो इस बारे में हम सरकार और प्रशासन से बात करेंगे. हाल ही में गोपीनाथपुर पहुंचे प्रतिपक्ष नेता अमर बाउरी द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठ, लैंड जिहाद एवं लव जिहाद पर दिए गए बयान पर सांसद ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा पार्टी सबसे अधिक समय तक सत्ता में रही है और पिछले दस वर्षों से केंद्र में भी सत्ता में काबिज है, लेकिन भाजपा सिर्फ धर्म के आधार पर राजनीतिक रोटी सेकने का काम कर रही है. यहां लोग आपसी भाईचारा में रहना चाहते हैं, जिससे भाजपा को कोई फायदा नहीं होने वाला है. सांसद ने कहा कि हमारी सोच स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार इन सभी मुद्दों पर है न कि धार्मिक भावना पैदा करने पर.

ये भी पढ़ें:गिरिडीह में युवक की हत्या, बेरहमी से ली गई जान, पुरानी रंजिश में दिया घटना को अंजाम

ये भी पढ़ें:फोटोशूट के बहाने बुलाकर दो लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म, एक पीड़िता नाबालिग

ABOUT THE AUTHOR

...view details