लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के लिए राज्य अध्यापक पुरस्कार की सूची मंगलवार को जारी कर दी. 5 सितंबर 2022 की संशोधित नीति के अनुसार वर्ष 2023 के राज्य चयन समिति द्वारा प्रदेश भर के 11 शिक्षकों को राज शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. इस लिस्ट में चौधरी प्रेमनाथ सिंह केवी इंटर कॉलेज माछरा मेरठ के प्रधानाचार्य राजेश कुमार त्यागी, महामना मालवीय इंटर कॉलेज वाराणसी के प्रधानाचार्य डॉक्टर चंद्रमणि सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज धनौरा अमरोहा के प्रधानाचार्य पवन कुमार त्यागी, राजकीय हाई स्कूल तालगोटिया बरेली के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र मौर्य, राजकीय इंटर कॉलेज सुल्तानपुर के अध्यापक (मानविकी) केशव प्रसाद सिंह, बीकेटी इंटर कॉलेज लखनऊ के अध्यापक (मानविकी) रविंद्र कुमार, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज अमरोहा के अध्यापक (मानविकी) की ऋषिपाल सिंह, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागपत की अध्यापक (विज्ञान) डॉ. प्रीति शर्मा, एमडी जैन इंटर कॉलेज आगरा के अध्यापक (विज्ञान) डॉ निखिल जैन, एएच इंटर कॉलेज अमेठी के अध्यापक (विज्ञान) डॉ. राम शंकर पांडेय, चित्रकूट इंटर कॉलेज चित्रकूट के अध्यापक (कला) लालमन को राज शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. वहीं इसी कड़ी में प्रदेश के वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय सिद्धू शिक्षकों को भी राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है, इसमें श्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कासगंज के प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार सिंह और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कन्नौज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्रा को राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया इस संबंध में विशेष सचिव उमेश चंद्र ने आदेश जारी कर दिए हैं.
57 छात्रों को शुरू किया था भूगोल पढ़ाना आज 500 से अधिक छात्र पढ़ते हैं भूगोल