भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा "राष्ट्र रक्षा के लिए शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को शासन द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता निश्चित समय में प्रदान की जाएगी." मुख्यमंत्री ने कहा "सेना द्वारा गठित बोर्ड द्वारा सैनिकों के युद्ध में या युद्ध के लिए जाते हुए और अन्य कारणों से हादसों में शहादत होने पर मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी."
भोपाल में राज्य सैनिक बोर्ड की 20वीं बैठक
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा "भूतपूर्व सैनिकों का कल्याण, उनके परिवार के हितों का संरक्षण एवं संवर्धन राज्य सरकार की प्राथमिकता है." बता दें कि राज्य सैनिक बोर्ड की 20वीं बैठक मंत्रालय में आयाजित की गई. इसमें सीएम के साथ मुख्य सचिव वीरा राणा, मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव गृह एसएन मिश्रा, मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ल सहित बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
शहीदों के माता-पिता को दोगुना मासिक अनुदान मिलेगा
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सैनिकों और सैनिक परिवारों के हित में महत्वपूर्ण स्वीकृतियां प्रदान कीं. इनमें युद्ध या सैनिक कार्रवाई में दिव्यांग होने पर दी जाने वाली राशि 10 लाख से बढ़ाकर दिव्यांगता प्रतिशत के आधार पर एक करोड़ रुपए तक करने, शहीद के माता-पिता को मिलने वाले मासिक अनुदान को दोगुना करने, शहीद और दिव्यांग सैनिकों की बहन और बेटी के विवाह के लिए 10 हजार के स्थान पर 51 हजार की राशि देने, सैनिक परिवार के मध्यप्रदेश निवासी माता-पिता जिनकी पुत्री सशस्त्र सेना में उसे भी प्रतिवर्ष 10 हजार के स्थान पर दोगुनी सम्मान निधि देने के निर्णय शामिल हैं.