ETV Bharat / state

मैहर में पटवारी पर गलत गिरदावरी का आरोप, किसान लगा रहा तहसील के चक्कर

मैहर में पटवारी पर घर बैठे फसल की गलत गिरदावरी का आरोप. कोदो और अरहर की जगह धान की फसल रिकॉर्ड में चढ़ाया.

MAIHAR WRONG CROP GIRDAWARI
मैहर में पटवारी ने की फसल की गलत गिरदावरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 6:27 PM IST

सतना: रामनगर क्षेत्र के बम्नाहाड़ी में सर्वेयर और पटवारी द्वारा फसल की गलत गिरदावरी करने का मामला सामने आया है. किसान ने आरोप लगाया कि पटवारी या सर्वेयर कोई भी उसके रकबे पर नहीं पहुंचा, बल्कि घर बैठे फसल की गिरदावरी कर दी. फसल की गलत गिरदावरी के कारण किसान को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गलत गिरदावरी किसान को सरकार की योजनाओं से वंचित कर रही है.

किसान लगा रहा है तहसील के चक्कर

मध्य प्रदेश में मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव किसानों को प्रोत्साहन राशि दे रहे हैं. लेकिन पटवारी और सर्वेयर की लापरवाही का खामियाजा किसान को भुगतना पड़ रहा है. बम्नाहाड़ी निवासी अमर सिंह पटेल ने आरोप लगाया है कि उसके खेत में अरहर और कोदो की फसल बोई हुई है. लेकिन गिरदावरी में धान की फसल बताया गया है. इसको लेकर अब किसान तहसील के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है.

सर्वेयर ने अरहर की जगह गिरदावरी में चढ़ाया धान (ETV Bharat)

मामले की हो रही है जांच

सर्वेयर और पटवारी को खेत पर पहुंचकर गिरदावरी करना होता है. पटवारी को किसानों के बोई हुई फसल का सर्वे और सत्यापन कर गिरदावरी करने की जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन खेत में लगे फसल के विपरीत फसल की गिरदावरी करने का मामला आया है. इसको लेकर रामनगर एसडीएम आरती सिंह ने बताया कि "गिरदावरी का मामला हमारे संज्ञान में है. इसकी जांच चल रही है."

सतना: रामनगर क्षेत्र के बम्नाहाड़ी में सर्वेयर और पटवारी द्वारा फसल की गलत गिरदावरी करने का मामला सामने आया है. किसान ने आरोप लगाया कि पटवारी या सर्वेयर कोई भी उसके रकबे पर नहीं पहुंचा, बल्कि घर बैठे फसल की गिरदावरी कर दी. फसल की गलत गिरदावरी के कारण किसान को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गलत गिरदावरी किसान को सरकार की योजनाओं से वंचित कर रही है.

किसान लगा रहा है तहसील के चक्कर

मध्य प्रदेश में मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव किसानों को प्रोत्साहन राशि दे रहे हैं. लेकिन पटवारी और सर्वेयर की लापरवाही का खामियाजा किसान को भुगतना पड़ रहा है. बम्नाहाड़ी निवासी अमर सिंह पटेल ने आरोप लगाया है कि उसके खेत में अरहर और कोदो की फसल बोई हुई है. लेकिन गिरदावरी में धान की फसल बताया गया है. इसको लेकर अब किसान तहसील के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है.

सर्वेयर ने अरहर की जगह गिरदावरी में चढ़ाया धान (ETV Bharat)

मामले की हो रही है जांच

सर्वेयर और पटवारी को खेत पर पहुंचकर गिरदावरी करना होता है. पटवारी को किसानों के बोई हुई फसल का सर्वे और सत्यापन कर गिरदावरी करने की जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन खेत में लगे फसल के विपरीत फसल की गिरदावरी करने का मामला आया है. इसको लेकर रामनगर एसडीएम आरती सिंह ने बताया कि "गिरदावरी का मामला हमारे संज्ञान में है. इसकी जांच चल रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.