धनबाद:लुबी सर्कुलर रोड स्थित मैरेज हॉल में कांग्रेस की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव कुमार महतो केशव शामिल हुए. लेकिन कार्यक्रम समाप्ति के बाद जब वे अपने वाहन पर सवार हुए. तो इस दौरान उन्हें गुस्सा आ गया, जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं. जैसे ही वे अपने वाहन पर सवार हुए, कई कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे. हर कोई उन्हें गुलदस्ता देने के लिए आतुर दिखाई दिया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष को गुस्सा आ गया और उन्होंने कार्यकर्ताओं को झटक दिया.
दरअसल, जिस स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, वह बहुत छोटा था. कार्यकर्ताओं की भीड़ मंच तक पहुंचने के लिए धक्का-मुक्की कर रही थी. पूरा स्थल कार्यकर्ताओं से भरा हुआ था. कार्यक्रम समाप्ति के बाद प्रदेश अध्यक्ष सीधे बाहर निकले और अपने वाहन पर सवार हो गए. जैसे ही वे अपने वाहन पर सवार हुए, कई कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए प्रयास करने लगे. इस दौरान धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई. कार्यकर्ता उन्हें गुलदस्ता देने के लिए आतुर दिखाई दिए. कार्यकर्ताओं से घिरे प्रदेश अध्यक्ष गुस्से में दिखे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को झटक दिया और फिर मौके से निकल गए. उनके बाहर निकलने के साथ ही कार्यकर्ता भी धीरे-धीरे विवाह स्थल से चले गए.
वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह से बात की गई. फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने पूरे मामले को लेकर अपनी बात रखी और बताया कि ऐसा क्यों हुआ.
"कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर प्रदेश अध्यक्ष काफी खुश थे. उन्हें खुशी थी कि पूरा कार्यक्रम स्थल कार्यकर्ताओं से भरा हुआ हैं. हर कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए आतुर था. उमस भरी गर्मी और कार्यकर्ताओं की भीड़ के कारण उन्हें थोड़ी परेशानी हुई होगी. वह काफी बुजुर्ग भी हैं. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए गाड़ी में धक्का-मुक्की कर रहे थे. उन्हें थोड़ी परेशानी हुई होगी, इसलिए संभव है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए ऐसा किया हो. लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है, कार्यक्रम के दौरान ऐसा होता रहता है."- संतोष सिंह, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस
प्रदेश अध्यक्ष का पहला धनबाद दौरा